रक्सौल व मोतिहारी अंचल से अगस्त माह तक 162 करोड़ के राजस्व की हुई वसूली

जिला वाणिज्यकर विभाग लक्ष्य के अनुसार,राजस्व की वसूली में जुटा हुआ है. अगस्त माह तक रक्सौल व मोतिहारी अंचल से करीब 162 करोड़ रुपये के राजस्व की वसूली हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 10:15 PM
an image

मोतिहारी.जिला वाणिज्यकर विभाग लक्ष्य के अनुसार,राजस्व की वसूली में जुटा हुआ है. अगस्त माह तक रक्सौल व मोतिहारी अंचल से करीब 162 करोड़ रुपये के राजस्व की वसूली हुई है. गुरुवार को डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई जिला वाणिज्यकर विभाग के कार्यो की समीक्षा में इसकी जानकारी दी गयी. संयुक्त आयुक्त वाणिज्य कर ने बताया कि मोतिहारी अंचल का अप्रैल से माह अगस्त तक का कुल लक्ष्य 141.84 करोड़ है,जिसके उपलक्ष्य में 86 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है. वहीं रक्सौल अंचल का माह अगस्त तक का लक्ष्य 39.56 करोड़ है जिसके विरुद्ध 97.6 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त हुई है.डीएम ने राजस्व प्राप्ति से जुड़े सभी बिन्दुओं की बारी बारी से जानकारी ली और कहा कि इस मामलें में और तेजी लाने की जरूरत है. कहा कि समय पर निर्धारित लक्ष्य को अधिकारी हर हाल में पूरा करें. बेहतर कार्ययोजना तैयार कर राजस्व संग्रहण में गति लाने पर जोर दिया. मौके पर उपविकास आयुक्त समीर सौरभ व अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा के अलावा विभागीय अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version