21.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरेया लोकनाथपुर में आधी रात को टूटा रिंग बांध, एक दर्जन गांवों में प्रवेश किया पानी

गंडक नदी में आयी बाढ़ में तेज पानी के दबाव को लेकर सोमवार देर रात ढाई बजे मनरेगा से बना रिंग बांध टूट गया.

अरेराज. गंडक नदी में आयी बाढ़ में तेज पानी के दबाव को लेकर सोमवार देर रात ढाई बजे मनरेगा से बना रिंग बांध टूट गया. रिंग बांध टूटते ही गंडक तटवर्ती क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीण छोटे-छोटे बच्चों को लेकर घर से निकलकर तटबंध पर शरण लेने में जुट गए. देखते ही देखते सुबह तक एक दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. वहीं सैकड़ो एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गयी. सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस की टीम रिंग बांध टूटे स्थल पर पहुंचकर जायजा लेने में जुट गयी. गंडक तटबंध के अंदर बसे ग्रामीणों के अनुसार रात्रि ढाई बजे के आसपास सरेया पंचायत के लोकनाथपुर पांडेय टोला के पास मनरेगा योजना से बने रिंग बांध लगभग 40 फिट में टूट गया. बांध टूटने से तेजी में घरों में पानी प्रवेश करने लगा .देखते ही देखते सरेया व मिश्रौलिया पंचायत के एक दर्जन गांव व टोला में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. सूचना पर पहुंचे एसडीओ अरुण कुमार, मनरेगा पीओ मनीष कुमार, जेई नितेश कुमार, मुखिया देशबंधु सिंह द्वारा कटाव स्थल का निरीक्षण किया गया. कटाव स्थल निरीक्षण व ग्रामीणों द्वारा रिंग बांध काटने की बात सामने आने के बाद एसडीओ द्वारा मनरेगा पदाधिकारी को सामाजिक तत्वों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें