रक्सौल की धरोहर सूर्य मंदिर का सौंदर्यीकरण करेगी रिपूराज
शहर के मुख्य पथ स्थित रक्सौल थाना परिसर में बुधवार की शाम सूर्य मंदिर कमेटी की बैठक पदेन अध्यक्ष विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई.
रक्सौल. शहर के मुख्य पथ स्थित रक्सौल थाना परिसर में बुधवार की शाम सूर्य मंदिर कमेटी की बैठक पदेन अध्यक्ष विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मंदिर के विकास पर चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए रिपूराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन रामेश्वर गुप्ता ने घोषणा की गयी कि रक्सौल की धरोहर सूर्य मंदिर के सौंदर्यीकरण का काम रिपूराज करेगी. इसका सभी सदस्यों ने ताली बजाकर स्वागत किया.
बैठक में मंदिर परिसर में बने व्यवसायिक शेड पर विस्तार से चर्चा की गयी. वहीं निर्णय लिया गया कि जो भी व्यवसायी मंदिर परिसर शेड में व्यवसाय करते हैं, उनको आगामी एक अक्टूबर से 5 हजार रुपये प्रति माह की दर से किराये का भुगतान करना होगा. शेड नंबर तीन का किराया सात हजार रुपये तय हुआ. इस दौरान व्यापारियों को निर्देशित किया गया कि 30 सितंबर तक पुराना जो भी किराया बाकी है, कोषाध्यक्ष के पास जमा कर उसकी रसीद प्राप्त कर लेना है. एक अक्टूबर से 11 माह के लिए नया करार करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. बैठक के बाद सूर्य मंदिर कमेटी के पदेन संरक्षक अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दीक्षित, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार, विधायक श्री सिन्हा, रिपूराज के चेयरमैन रामेश्वर गुप्ता व अन्य सदस्यों ने सूर्य मंदिर का निरीक्षण किया. बताया गया कि किस प्रकार रिपूराज एग्रो इस मंदिर के संरक्षण पर काम करेगी. मौके पर इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा, भाजपा नेता राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, शंभू चौरसिया, विमल रूगंटा, आलोक श्रीवास्तव, गणेश धनोठिया, कन्हैया सर्राफ, दीपक गुप्ता, बप्पी साह, सुरेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है