Loading election data...

राजद समर्थक आपस में भिड़े, जमकर मारपीट, कई चोटिल

इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी रीतू जायसवाल के क्षेत्र भ्रमण के दौरान चल रही नारेबाजी के बीच मंगलवार को राजद के दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 9:55 PM

चिरैया. इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी रीतू जायसवाल के क्षेत्र भ्रमण के दौरान चल रही नारेबाजी के बीच मंगलवार को राजद के दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गये. देखते ही देखते भ्रमण कार्यक्रम रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग चोटिल हो गये. जानकारी के अनुसार, मारपीट की शुरुआत शिकारगंज थाना क्षेत्र के गोढ़ीया गांव में हुई, जो चिरैया थाना क्षेत्र के पटजिलवा गांव पहुंच कर भयंकर रूप ले लिया. गांव के सरकारी गोदाम के पास दोनों पक्षों ने जमकर लाठियां भांजी. ग्रामीणों के सहयोग से मामले को शांत कर दिया गया. इधर घटना से गुस्साये कुछ लोगों ने भेड़ियाही गांव निवासी श्री भगवान यादव व चिरैया बाजार निवासी बबलू गुप्ता को पकड़कर पिटाई कर दी. दोनों का इलाज चिरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है. इसकी पुष्टि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम पासवान ने की है. वहीं दूसरे पक्ष के मदिलवा गांव निवासी विकास कुमार व जितेंद्र कुमार तथा मोहद्दीपुर गांव निवासी उमेश कुमार को भी चोटें आयी हैं, जिसका इलाज मोतिहारी में हो रहा है. बताया गया है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी रीतू जयसवाल पर अपना प्रभाव जमाने के लिए पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव व राजद के चिरैया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अच्छेलाल यादव के समर्थक आपस में भिड़ गये और मारपीट हुई. हालांकि खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन पत्र नहीं दिया है.

Next Article

Exit mobile version