मोतिहारी. राष्ट्रीय जनता दल बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा, हिंदुस्तान की मांग को लेकर चरखा पार्क से पैदल मार्च गांधी चौक, मीना बाजार तक निकाला गया, जिसका नेतृत्व नगर अध्यक्ष इमाद खान उर्फ लालबाबू खान ने किया. इस पैदल मार्च में वार्ड अध्यक्ष, पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता एवं आमलोग भी मौजूद थे. इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालबाबू खान ने कहा की संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बारे में कहा गया है वह कहीं से भी संवैधानिक नहीं है. बाबा साहब अंबेडकर के असली अनुयाई तो भाजपाइयों की तरफ देखते भी नहीं है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर हमारे फैशन भी है पैशन भी हैं और इंस्पिरेशन भी हैं .संविधान में विश्वास रखने वाले न्याय प्रिय लोगों के लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर रोल मॉडल है उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने कहा कि बाबा साहब ने करोड़ों लोगों को नारकीय जीवन से छुटकारा दिलाकर उनके हक हुकुक और समाज में बेहतर जीने की संवैधानिक व्यवस्था की है. गांधी चौक पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का पुतला फूंका गया. इस अवसर पर राजद मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शाहिद अख्तर, महानगर प्रधान महासचिव चंद्रशेखर गुप्ता, युवा नेता मुनीलाल यादव ,शशि कला, सनोज यादव, मनोज अकेला, मुमताज अहमद, जफर रशीदी, मुन्ना पंडित, निखिल किशोर, लालबाबू, अजमत अली, सद्दाम हुसैन, पंकज गुप्ता, अनिल कुशवाहा आदि उपस्थिति थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है