Road Accident: उन्नाव बस हादसे में उजड़ गया चंपारण के सैफुल्लाह का परिवार, दो बेटे समेत छह लोगों की मौत

Road Accident: मोहम्मद सैफुल्लाह के दो पुत्र का भरा पूरा परिवार बस में सवार था, जिसमें दो पोता घायल है. सभी को वहां के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सैफुल्ला के परिजन मेरठ में सिलाई का कार्य करते हैं.

By Ashish Jha | July 10, 2024 11:58 AM

Road Accident: मोतिहारी/मधुबन. उन्नाव में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस आज सुबह करीब 5.15 में पलट गई. हादसे में 20 लोगों की मौत और 18 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज की जा रही है. मृतकों में पूर्वी चंपारण के फेनहारा बाजार निवासी मोहम्मद सैफुल्लाह के परिवार के छह लोग हैं. इनमें असफाक (42), मुनचुन खातून (38), मोहम्मद इस्लाम (35), कमरून निशा (30), गुलनाज खातून (12) और सोहैल (3) शामिल है. इनमें दो पुत्र, दो बहू ,एक पोता और एक पोती की मौत हो गई है. दो पोता घायल है. गांव में मातम का माहौल है परिवार के बच्चे अन्य लोग और रिश्तेदार घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. शव देर शाम या रात तक पहुंचाने की संभावना है.

मेरठ लौट रहा था परिवार

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सभी लोगों ने शिवहर में टिकट कटा कर वहीं से नमस्ते बिहार नामक बस से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. मोहम्मद सैफुल्लाह के दो पुत्र का भरा पूरा परिवार बस में सवार था, जिसमें दो पोता घायल है. सभी को वहां के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सैफुल्लाह के परिजन मेरठ में सिलाई का कार्य करते हैं. एक पखवारे पहले गांव आए थे और फिर मेरठ लौट रहे थे. इस बीच यह हादसा हो गया.

उन्नाव प्रशासन ने की 18 मौत की पुष्टि

इधर उन्नाव प्रशासन का कहना है बिहार के मोतिहारी से आ रही एक निजी बस दूध के टैंकर से टकरा गई. बुधवार को सुबह करीब सवा पांच उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस UP95 T 4720, जो बिहार से दिल्ली जा रही थी, ने पीछे से दूध से भरे टैंकर में टक्कर मार दी, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गयी और 19 लोग घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती करवाया गया है और शवों को कब्जे में लेकर मृतकों की शिनाख्त की कोशिश कर रही है.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से 24 साल बाद शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, इन देशों के लिए हवाई सेवा जल्द

घायलों की सूची

  1. दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम जनपद मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष
  2. बीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर जनपद शिवहर, बिहार उम्र करीब 9 वर्ष
  3. रजनीश पुत्र विनय कुमार निवासी थाना श्यामपुर मटहा जनपद शिवहर बिहार
  4. लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
  5. रामप्रवेश कुमार निवासी उपरोक्त
  6. भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी उपरोक्त
  7. मो0 सद्दाम पुत्र पुत्र मो. बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार
  8. शबाना पत्नी मो. शहजाद निवासी उपरोक्त
  9. चांदनी पत्नी मो. शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी
  10. मो. शकील पुत्र अब्दुल बजीर निवासी बस्ती ख्वाजा कमला मार्केट दिल्ली
  11. मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बजीर निवासी उपरोक्त
  12. तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बजीर निवासी उपरोक्त
  13. साहिल पुत्र अशफाक निवासी डोल्डी मोदीनगर मेरठ
  14. कुममामान पुत्र नसरुल्लाह निवासी नबीकरीब थाना पेनाटा दिल्ली
  15. सलीम पुत्र मो. अस्लम थाना पिपरा सिटी जनपद मोतीहारी बिहार
  16. सनामा पुत्री मो. शहजाद निवासी भजनपुरा दिल्ली
  17. राज ठिवसा प्रसाद पुत्र जैईसा निवासी जमुआ थाना बगिनिया जनपद सीतामढ़ी
  18. उरसेद पुत्र बजीर निवासी चांदनी चौक दिल्ली
  19. संतोष कुमार पुत्र राजू राम थाना पिपरानी जिला शिवहर बिहार

Next Article

Exit mobile version