Road Accident: मोतिहारी में तेल टैंकर और ऑटो में जोरदार टक्कर, एक टीचर की मौत

Road Accident: मधुबनी घाट पर हुए इस भीषण सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत के बाद लोगों में रोष देखा जा रहा है. तीनों घायल महिला शिक्षकों को इजाल के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Ashish Jha | November 27, 2024 2:31 PM

Road Accident: मोतिहारी. बिहार में सड़क हादसों का सिलसिला नहीं थम रहा है. बुधवार को पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में एक सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गयी, जबकि तीन महिलाओं के घायल होने की सूचना है. मधुबनी घाट पर हुए इस भीषण सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत के बाद लोगों में रोष देखा जा रहा है. तीनों घायल महिला शिक्षकों को इजाल के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शिक्षक की मौके पर ही मौत

बताया जा रहा है कि मधुबन के भेलवा स्कूल में तैनात शिक्षक नरेश राम अपने सहयोगी शिक्षकों के साथ मोतिहारी से ऑटो पर सवार होकर स्कूल के लिए निकले थे, तभी तेज रफ्तार तेल टैंकर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में शिक्षक नरेश राम की मौके पर ही मौत हो गयी.

तीन महिला शिक्षकों का चल रहा इलाज

इस हादसे में तीन महिला शिक्षकों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. उन्हें पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घायल शिक्षकों की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: पूर्णिया एयरपोर्ट से जून तक शुरू होगी विमान सेवा, 4 महीनों में बनकर तैयार होगा पोर्टा केबिन

Next Article

Exit mobile version