13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Robbery in Bihar: बिहार के मोतिहारी में भीषण डकैती, तीन लोगों को चाकू से गोदा

Robbery in Bihar: घर के बाहर पीछे की दीवार पर बाहर से बांस रखकर सभी डकैत उपर चढ़कर खिड़की के सहारे घर घुसे थे. इस घटना को अंजाम देने में कुल सात लोग थे.

Robbery in Bihar: मोतिहारी. बिहार में अपराधियों का हौसला आसमान पर है. पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में देर रात अपराधियों ने सुगौली के सरगम सिनेमा रोड में ओमप्रकाश वर्णवाल के घर में जमकर तांडव मचाया. देर रात करीब दो बजे सात डकैतों ने घर में घुसकर डकैती का वारदात को अंजाम दिया है. डकैती का विरोध करने पर डकैतों ने परिवार वालों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. डकैतों ने तीन लोगों को चाकू से बुरी तरह गोद डाला है. घायलों में ओमप्रकाश वर्णवाल, अन्नी वर्णवाल और लखन वर्णवाल शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज रहमानिया में चल रहा है. एक घायल की हालत नाजुक बनी हुई है.

एक डकैत पुलिस के हवाले

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम छानबीन कर रही है. पुलिस ने गिरफ्त में आए डकैत को गिरफ्तार कर लिया है. उसके बाकी साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है. पीड़ित ओम प्रकाश वर्णवाल की बेटी शिब्बू ने बताया कि घर के बाहर पीछे की दीवार पर बाहर से बांस रखकर सभी डकैत उपर चढ़कर खिड़की के सहारे घर घुसे थे. इस घटना को अंजाम देने में कुल सात लोग थे. जिसमें परिवार के लोगों ने एक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि पकडा गया एक हमलावर पहाड़पुर थाना क्षेत्र के गांव बरपुरवा निवासी अकबर अली का पुत्र शाहीद आलम है. कागजी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा‌. फिल्हाल पुलिस पूछताछ चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें