22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सप्तक्रांति सहित नौ जोड़ी ट्रेनों का बदला रूट, सवारी ट्रेनें रद्द

नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड के कुमारबाग-चनपटिया स्टेशन के बीच चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग और इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर कई ट्रेनों के परिचालन में फेर बदल किया गया है.

मोतिहारी.नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड के कुमारबाग-चनपटिया स्टेशन के बीच चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग और इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर कई ट्रेनों के परिचालन में फेर बदल किया गया है. वहीं तीन जोड़ी सवारी गाड़ियां रद्द की गयी हैं. इस संबंध में पूर्व मध्य रेल हाजीपुर की तरफ से एक पत्र जारी किया गया है. जिसके अनुसार आगामी 16 जून तक नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली सभी सवारी गाडियां रद्द रहेंगी. गाड़ी संख्या 05257, 05258, 05259, 05260, 05209 व 15210 को 6 जून से 16 जून तक रद्द की गयी हैं. इन सवारी गाड़ियों के रद्द होने से नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर का सफर तय करने वाले यात्रियों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. इस दौरान कई ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेट कर परिचालन हो रहा है. इनमें नरकटियागंज-पाटलिपुत्र वाया मुजफ्फरपुर के बीच बगहा से चलकर नरकटियागंज व बेतिया होते हुए पाटलिपुत्र जाने वाली गाड़ी संख्या 15201 व 15202 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित समय तक बेतिया और पाटलिपुत्र के बीच चलेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15215 एवं 15216 एनआई की अवधि में मुजफ्फरपुर से बेतिया के बीच चलेगी. इन गाड़ियों का रूट डायवर्ट मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12557 व 12558 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया है. इसके अलावे गाड़ी संख्या 12211, 12212, 15273, 15274, 19038, 19037, 19269 एवं 19270 एक्सप्रेस ट्रेन का रुट भी डायवर्ट किया गया है. गाड़ी संख्या 05219, 09451, 22551 व 15052 समेत 9 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है, जिसके बाद उक्त गाड़ियों का परिचालन नरकटियागंज-बेतिया रूट के बजाय सिकटा, रक्सौल व सीतामढ़ी रेलखंड से किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें