चार माह में 1733.17 लाख रुपये बांटे, 1024 छात्र-छात्राएं अपने सपनों को दे रहे पंख
बिहार की नीतीश सरकार की ओर से चलायी जा रही विकसित बिहार के सात निश्चय के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना छात्र-छात्राओं के लिए संजीवनी बन गयी है
मोतिहारी. बिहार की नीतीश सरकार की ओर से चलायी जा रही विकसित बिहार के सात निश्चय के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना छात्र-छात्राओं के लिए संजीवनी बन गयी है. 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद पैसे कमी उच्च शिक्षा हासिल करने में बाधा अब नहीं आ रही है. बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आवेदन कर इस योजना का लाभ ले रहे हैं और अपने सपनों को पंख दे रहे हैं. जिला निबंधन एवं परमर्श केंद्र से प्राप्त डाटा के अनुसार,एक अप्रैल 2024 से लेकर अब तक कुल-1920 आवेदन आये. जिसमें विभिन्न स्तर से जांच जांच व आगे की प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद 1024 आवेदनों की स्वीकृति दी गयी.कुल 1733.17 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी जो एक बड़ा रिकॉड है.वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस योजना के तहत 3750 विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए ऋण देने का लक्ष्य मिला हुआ है.यानी लक्ष्य का 51.20 प्रतिशत योजनाएं जरूरतमंदों तक पहुंच गयी है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की राशि सीधे कॉलेज के खाते में भेजी जाती है. अधिकतम चार लाख रुपये इस योजना के मद में दिये जाते हैं ताकि छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई आसानी से कर सकें.जो भी कॉलेज इस योजना से संबद्ध हैं उनकी पूरी सूची जिला निबंधन एंव परामर्श केंद्र के ऑफिसियली साइट पर उपलब्ध करायी गयी है. समस्टेरवाइज राशि विभाग की ओर से भेजी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है