पिपरा में किसान से मांगी 25 लाख की रंगदारी
पिपरा थाने के बेदीबन मधुबन गांव के किसान भुलन साह से 25 लाख की रंगदारी मांगी गयी है.
मोतिहारी. पिपरा थाने के बेदीबन मधुबन गांव के किसान भुलन साह से 25 लाख की रंगदारी मांगी गयी है. उनके दरवाजे पर 30-35 की संख्या में आये कुछ लोगों ने पहले गाली गलौज की, उसके बाद 25 लाख की रंगदारी मांगी., नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. घटना को लेकर भूलन ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि बरामदे पर रखे ट्रंक का लॉक तोड़ सामान भी लूट लिया गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.