नर्सिंग होम में हंगामा, दो लोग गिरफ्तार

कोटवा में एक निजी नर्सिंग होम परिसर में हंगामा करने व धमकी दे रहे दो लोगों को सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक देशी कट्टा एवं तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 10:11 PM

कोटवा. थाना क्षेत्र के कोटवा में एक निजी नर्सिंग होम परिसर में हंगामा करने व धमकी दे रहे दो लोगों को सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक देशी कट्टा एवं तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों पोखरा गांव निवासी भूपेंद्र सिंह एवं उसका पुत्र सुमंत कुमार बताया जाता है. पुजेश कुमार ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है की मंगलवार की रात्रि साढ़े ग्यारह बजे के करीब सभी लोग हॉस्पिटल पर बैठे थे. तभी भूपेंद्र कुमार अपनी मोटरसाइकिल से आया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट एवं हंगामा करने लगा. साथ ही अपने हाथ में लिए देशी कटा लिए जोर जोर से बोल रहा था की खाली पैसा कमाएगा रंगदारी नहीं देगा, जिसके बाद कोटवा थाना को सूचना दी गई.मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पॉकेट से पुलिस ने तीन कारतूस और एक खोखा बरामद किया है. वहीं उसका पुत्र सुमंत कुमार पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. मामले को लेकर थाने पहुंच सदर-2 डीएसपी जीतेश कुमार पांडेय ने दोनों से आवश्यक पूछताछ की. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों को जेल भेज दिया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष राजरूप राय, पुअनि अनीश कुमार सिंह,अंकित कुमार ज्योति कुमारी शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version