मोतिहारी.जिले में लगातार हो रही बारिश से सदर अस्पताल व डाक अधीक्षक कार्यालय तालाब में तब्दील हो गया है. बाद में नगर निगम के द्वारा पानी का निकास करने के बाद कैंपस में जल जमाव की स्थिति सामान्य हो गयी, लेकिन अभी भी कही-कही जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल कैंपस में लगातार बारिश के कारण तालाब में तब्दील हो गया था, जिसके कारण मरीजों को ओपीडी से सदर अस्पताल व एमसीएच बिल्डिंग में जाने में परेशानी हो रही थी. इसके अतिरिक्त सीएस कार्यालय, एआरटी सेंटर, जीएनएम स्कूल व हॉस्टल में जाने में चिकित्सक व कर्मचारियों को परेशानी उठानी पड़ रही थी. अभी भी जीएनएम स्कूल के बगल में तथा एमसीएच बिल्डिंग के पीछे जल जमाव है. इसके अतिरिक्त मलेरिया कार्यालय भी पानी में डूबा हुआ है. इस संबंध में सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल कैंपस तालाब में तब्दील था, लेकिन नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर टैंकर मंगाकर अस्पताल कैंपस को जल जमाव से मुक्त करा दिया गया. बाढ़ की आशंका को ले सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को किया गया अलर्ट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है