KBC की हॉट सीट पर पहुंचा मोतिहारी का सक्षम, केंद्रीय स्कूल में आठवीं का है छात्र

KBC: सक्षम ने कहा," पहले तो मैं फिल्म में ही अमिताभ बच्चन को देखा करता था पर जब हॉट सीट पर बैठने की बारी आयी तो एक सपना सा लग रहा था. यह मेरा पहला प्रयास था. जब मैं अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठा तो बहुत अच्छा लग रहा था."

By Ashish Jha | November 12, 2024 11:07 AM

KBC: मोतिहारी. राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित केबीसी की हॉट सीट पर चंपारण मोतिहारी का लाल सक्षम रंजन बैठने वाला है. बाल दिवस के एपीसोड के लिए आठवें वर्ग के छात्र सक्षम का चयन केबीसी के लिए हुआ था. उसका विस्तृत प्रसारण 15 नवंबर को होना है. वह केंद्रीय विद्यालय में आठवीं का छात्र है. पिता प्रणव कुमार राजकीय मध्य विद्यालय पंडितपुर पिपराकोठी में प्रधान शिक्षक हैं. माता रीना कुमारी गृहिणी हैं. इसके पूर्व में मोतिहारी के लाल सुशील कुमार केबीसी जैक पॉट विजेता बन चुके हैं. पहले सीजन में मिस्कॉट के संजीव कुमार शाह हॉट सीट पर बैठ चुके हैं.

पूरा हुआ सक्षम का सपना

शूटिंग से मोतिहारी लौटे सक्षम ने कहा,” पहले तो मैं फिल्म में ही अमिताभ बच्चन को देखा करता था पर जब हॉट सीट पर बैठने की बारी आयी तो एक सपना सा लग रहा था. यह मेरा पहला प्रयास था. जब मैं अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठा तो बहुत अच्छा लग रहा था. मेरा अमिताभ बच्चन से मिलने का सपना पूरा हुआ. साथ में खुशी भी हो रही थी. पहली बार हॉट सीट पर बैठने पर जरा भी घबराहट नहीं हुई थी.” सक्षम ने बताया कि एपीसोड का प्रसारण पंद्रह नवम्बर को होनेवाला है.

15 नवंबर को होगा प्रसारण

शहर के भवानीपुर जिरात निवासी सक्षम के पिता प्रणव कुमार ने बताया कि सवा करोड़ प्रतिभागियों ने निबंधन कराया था. जिनसे एक सप्ताह तक प्रश्न उत्तर के बाद लकी ड्रॉ से छह सौ प्रतिभागियों का चयन किया गया. सक्षम को ऑडिशन के लिए एक माह पहले मुंबई बुलाया गया था. वहां ऑडिशन हो चुका है. ऑडिशन में क्या हुआ कुछ भी बताने से परहेज करते हुए कहा कि 15 नवंबर को प्रसारण होगा. सबकुछ सामने आ जायेगा.

केबीसी विजेता ने दी बधाई

आठवीं के छात्र के चयन से केंद्रीय विद्यालय सहित मोहल्ले के लोगों में खुशी की लहर है. केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल बी राम व वरीय शिक्षिका शांतला सिंह ने सक्षम को उसकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि स्कूल और मोतिहारी के लिए यह एक गौरव की बात है. इधर,सीजन पांच के जैकपॉट पांच करोड़ के विजेता सुशील कुमार ने सक्षम रंजन को हॉट सीट पर बैठकर मोतिहारी का नाम रौशन करने पर बधाई दी है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

Next Article

Exit mobile version