बंजरिया. प्रखंड की फुलवार दक्षिणी पंचायत के फुलवार गांव की बेटी साक्षी कुमारी ने बंजरिया प्रखंड सहित जिले का नाम रौशन किया है. साक्षी का चयन प्रतिष्ठित गांधी फेलोशिप के लिए हुआ है. यह फेलोशिप शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए युवाओं को चुनती है.साक्षी ने इस वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है. उनकी शिक्षा और समाज सेवा के प्रति समर्पण ने उन्हें गांधी फेलोशिप जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में स्थान दिलाया है. फेलोशिप के अंतर्गत, साक्षी ओडिशा जिले के लोगों को शिक्षित करने के लिए कार्य करेंगी. साक्षी की इस उपलब्धि से उनके पिता त्रिभुवन द्विवेदी के खुशी का ठिकाना नहीं है. पूरे गांव में खुशी की लहर है. गांव स्थित सरकारी स्कूल से शुरुआती पढ़ाई कर के उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने का सफर तय किया. वह तीन बहन व दो भाई है. पिता त्रिभुवन द्विवेदी सेना से रिटायर्ड हैं. जबकि मां का निधन हो चुका है. बधाई देने वालों में मुखिया कृष्ण कुमार उर्फ हनुमान दुबे, भाजपा नेता मुन्ना सिंह, मनोज कुमार उर्फ सुखाड़ी, भोला दुबे, लालबाबू दुबे, हरिशंकर प्रसाद, ज्ञानी प्रसाद, शमीम आलम सहित अन्य सैकड़ों लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है