चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित 39 कर्मियों के वेतन पर रोक
लोकसभा चुनाव के लिए शहर के सीएसडीएवी पब्लिक स्कूल बनकट में चल रहे प्रशिक्षण में 39 कर्मचारी बगैर कोई सूचना के अनुपस्थित पाये गये हैं.
मोतिहारी.लोकसभा चुनाव के लिए शहर के सीएसडीएवी पब्लिक स्कूल बनकट में चल रहे प्रशिक्षण में 39 कर्मचारी बगैर कोई सूचना के अनुपस्थित पाये गये हैं. मामले को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने गंभीरता से लिया है और तत्काल प्रभाव से उनके वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. कहा है कि बगैर सूचना के प्रशिक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरतना,बगैर सुचना के गायब रहना गंभीर मामला है और इस मामले में किसी भी तरह की बहानेबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रथम पाली में 25 व द्वितीय पाली में 14 कर्मी जांच के दौरान अनुपस्थित मिले. उनसे स्पष्टीकरण पुछा है और एक सप्ताह के अन्दर जवाब मांगा है. बताया कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. साथ ही अन्य विभागीय कार्रवाई भी होगी. मौके पर ओमप्रकाश चौधरी-परिचारी,संजीव कुमार प्रखंड समन्वयक,शंकर पासवान-परिचारी,रामचन्द्र पंडित शिक्षक,अमन कुमार शिक्षक,शंकर राम स्वीपर,सतन चौधरी परिचारी,नवनीत कुमार लिपिक,रजनीश पांडेय लिपिक,मो. सोएब पंचायत सचिव,हरिओम कुमार शिक्षक,मणिभुषण कुमार शिक्षक,कुमार अनील कृषि सहायक,रामकुमार परिचारी,संजय कुमार यादव शिक्षक,मो.हारून रशीद शिक्षक,अजीत कुमार शिक्षक,जयप्रकाश शिक्षक,सचिन कुमार शिक्षक,योगी राम शिक्षक,मुमताज हसन शिक्षक,प्रदीप कुमार पंचायत सचिव,अभिनव प्रसाद शिक्षक,मो.ओबैदुल्लाह शिक्षक,शैलेन्द्र कुमार पासवान परिचारी,कौशल किशोर यादव शिक्षक,वीरेन्द्र कुमार नाजीर,सुरेन्द्र प्रसाद परिचारी,विनोद राम शिक्षक,रविन्द्र कुमार भारती कार्य सहायक,सौरभ कुमार सहायक मैनेजर,मोहन प्रसाद शिक्षक,शिव प्रसाद राम परिचारी,केशव राय,शिक्षक,विलास राम परिचारी,गौरीशंकर भगत शिक्षक,भुपेन्द्र कुमार बैठा पंचायत सचिव व श्रवण कुमार सिंह परिचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है