13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव कार्य में लापरवाही को ले 48 कर्मियों का वेतन स्थगित

लोकसभा चुनाव कार्य में लापरवाही करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों पर एसडीओ अरुण कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है

अरेराज. लोकसभा चुनाव कार्य में लापरवाही करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों पर एसडीओ अरुण कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है इवीएम कमिशनिंग कार्य में बिना सूचना के अनुपस्थित तीन रोजगार सेवक का वेतन तत्काल प्रभाव से स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है. वहीं चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में विलंब से पहुंचने वाले 44 पदाधिकारियों व कर्मियों से कार्रवाई के लिए स्पष्टीकरण की मांग की है. एसडीओ ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर गोविन्दगंज विधानसभा क्षेत्र के इवीएम कमीशनिंग का कार्य सोमेश्वरनाथ प्लस उच्च विद्यालय में चल रहा था. रविवार को इवीएम कमीशनिंग का कार्य पूरा करना था. चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य होने के बाद भी बिना सूचना के पहाड़पुर रोजगार सेवक अब्बास हुसैन, विवेक कुमार अरेराज तकनीकी सहायक नितेश कुमार गुप्ता ड्यूटी से गायब मिले. वहीं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पहाड़पुर जितेंद्र कुमार, शिक्षक अब्दुल कादिर, आवास सहायक पहाड़पुर सतेंद्र राय, एचएम उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरेया जाकिर हुसैन, तकनीकी सहायक पहाड़पुर रफी अहमद, राहुल कुमार, सहायक शिक्षक सिसवा सुरेश कुमार,शिक्षक पहाड़पुर जमादार पंडित, आवास पर्यवेक्षक पहाड़पुर उमेश्वर नाथ तिवारी, लेखा पाल पहाड़पुर अमित कुमार चौरसिया, राजस्व कर्मचारी आलोक कुमार, मुकेश कुमार गिरी, बीइओ पहाड़पुर हारून रसीद, शिक्षक मनोज कुमार, अनिमेष कुमार, परितोष कुमार, आवास सहायक पहाड़पुर शैलेन्द्र कुमार,एचएम सोनवल उतर पट्टी पद्मकान्त पांडेय,रोजगार सेवक शिवपूजन सिंह, कृषि समन्वयक कमलेश मिश्र, एचएम बड़हरवा मनोज शर्मा, आवास सहायक प्रदीप कुमार मोहन, शिक्षक विजय कुमार, शिवपूजन राम, तकनीकी सहायक मेराज आलम, एचएम अरविंद दुबे, महेश प्रशाद, पंचायत सचिव सन्नी कुमार, एचएम हेमंत पांडेय, शिक्षक परमानंद ठाकुर, लेखपाल जितेंद्र कुमार, पंचायत रोजगार सेवक जितेंद्र कुमार, एचएम विद्यासागर, काशीनाथ ओझा, लेखा पाल राजनाथ राम, शिक्षक चंदन कुमार पांडेय, पंचायत रोजगार सेवक हिमांशु कुमार, शिक्षक संग्रामपुर पप्पू कुमार सिंह, शिवपूजन प्रसाद, कार्यपालक सहायक पप्पू ठाकुर, भरत महतो, बासदेव महतो सुधाकर सिंह से इवीएम कमीशनिंग कार्य स्थल पर विलंब से पहुंचने को लेकर स्पष्टीकरण की मांग की गयी. एसडीओ ने बताया कि स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें