चार प्रधानाध्यापकों का वेतन स्थगित

राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी के निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में गड़बड़ी को लेकर संबंधित प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई तय है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 10:29 PM

मोतिहारी. राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी के निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में गड़बड़ी को लेकर संबंधित प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई तय है. विभागीय निर्देश के आलोक में अरेराज प्रखंड के चार विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का अगले आदेश तक वेतन रोकते हुए जवाब-तलब किया गया है. इन प्रधानाध्यापकों को 24 घंटे के अंदर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिये है. इन चार प्रधानाध्यापकों में उमवि ममरखा,उमावि कमलुआ, प्राथमिक विद्यालय बडहरवा तथा उमवि सिरनी के प्रधानाध्यापक शामिल है. डीपीओ ने बताया कि इन विद्यालयों का निरीक्षण राज्य परियोना निदेशक ने तीन जुलाई को किया था. डीपीओ ने बताया कि उमवि ममरखा कन्या में वर्ग तीन,चार तथा वर्ग पांच व छह की संयुक्त कक्षा संचालित की जा रही थी. बच्चों को गृह कार्य तो दिया जाता है पर मूल्यांकन नियमित नहीं किया जाता है. वहीं एसपीडी के निरीक्षण के दौरान उमावि कमलुआ में कुल नामांकन 512 है जबकि पंजी के अनुसार उपस्थिति 297 थी. 12वीं में 45 की जगह मात्र नौ बच्चे ही उपस्थित थे. वर्ग चार एवं पांच की संयुक्त कक्षा संचालित की जा रही थी. विद्यालय में प्रयोगशाला व पुस्तकालय नहीं पाया गया. प्राथमिक विद्यालय बडहरवा में एक भी बेंच -डेस्क नहीं है. बच्चों को डायरी नहीं उपलब्ध करायी गई है. उमवि सिरनी में कुल नामांकन 250 है जबकि पंजी के अनुसार उपस्थिति 178 थी. वर्ग एक व दो के बच्चे फर्श पर बैठे थे. वर्ग तीन व चार की संयुक्त रूप से कक्षा संचालित हो रही थी. एक कमरे में ताला लगा हुआ था जिसमें लकड़ी रखी गई थी. डीपीओ ने बताया कि जवाब नहीं आने पर इन प्रधानाध्यापकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version