राजस्व देने के मामले में टॉप 20 में सत्याग्रह
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस राजस्व के मामले में पूर्व मध्य रेलवे की टॉप 20 ट्रेनों की सूची में शामिल हुई है.
रक्सौल . भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस राजस्व के मामले में पूर्व मध्य रेलवे की टॉप 20 ट्रेनों की सूची में शामिल हुई है. वित्तीय वर्ष 2023-24 को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा राजस्व प्राप्ति के मामले में जारी की गयी टॉप 100 ट्रेनों की सूची में सत्याग्रह एक्सप्रेस का 20 वां रैंक है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के द्वारा बीते वित्तीय वर्ष में 39.94 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया गया है. जबकि इसके अलावे रक्सौल से हावड़ा के बीच चलने वाली 13022 मिथिला एक्सप्रेस को 23 वां रैंक मिला है. इस ट्रेन के द्वारा बीते वित्तीय वर्ष में कुल 32.42 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया गया है. इसी प्रकार रक्सौल से दिल्ली के बीच भाया सुगौली चलने वाली 14015 सद्भावना एक्सप्रेस 11.55 करोड़ के राजस्व के साथ 67 वें नंबर है. सीतामढ़ी के रास्ते रक्सौल से दिल्ली जाने वाली 14007 12.67 करोड़ के साथ 60 वें नंबर पर है. जबकि रक्सौल से सीतामढ़ी भाया अयोध्या धाम के रास्ते जाने वाली 14017 नंबर की सद्भावना एक्सप्रेस 5.17 करोड़ की राशि के साथ 97 वें नंबर पर है. इसी प्रकार रक्सौल से हैदराबाद के बीच चलने वाली 17006 नंबर की साप्ताहिक एक्सप्रेस 10.7 करोड़ के साथ 69 वें नंबर पर है. इसके अलावा टॉप 100 ट्रेनों की सूची में जनसधारण, कर्मभूमि, हावड़ा-साप्ताहिक स्पेशल जैसी ट्रेनें शामिल नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है