मोतिहारी.केन्द्रीय चयन पर्षद अंतर्गत बिहार पुलिस संगठन में सिपाही पद पर नियुक्ति को लेकर बुधवार को 19 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. 12 से दो बजे तक संचालित इस परीक्षा में कुल 11550 में 6490 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 5060 अनुपस्थित रहे. सभी केन्द्रों पर पुलिस के जवान व दंडाधिकारी मौजूद रहे. पीछली परीक्षा को लेकर केन्द्राधीक्षक व अधिकारी भी सतर्क रहे. इंट्री के समय हीं परीक्षार्थियों सघन जांच की गई उसके बाद ही इंट्री दी गयी. परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थी खुश नजर आ रहे थे. सभी परीक्षा के प्रश्न पत्र के बारे में एक -दूसरे से बात करते निकल रहे थे. जिन परीक्षार्थियों की परीक्षा अच्छी गई थी. वे खुश थे .उनका कहना था कि अब रिजल्ट का इंतजार है.परीक्षार्थी नितेश कुमार ने बताया कि विज्ञान के प्रश्न कठिन थे. जीएस से आसान प्रश्न पूछा गया था. आलोक कुमार ने बताया कि प्रश्न का पैटर्न तो आसान था लेकिन रिज़ल्ट आने के बाद ही पता चलेगा. इधर डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा केन्द्र एएन कॉलेज मोतिहारी में 100 में 64 ,केमब्रीज इंटरनेशनल एकेडमी सिहिंया हिवन में 300 में 168 ,बीडी वर्ल्ड स्कूल बैरिया देवी स्थान में 300में 158 ,सीएमजे शिक्षण संस्थान बनकट में 500 में 278,डा.एसकेएस महिला कॉलेज में 600 में 349,दिल्ली पब्लिक स्कूल जुबली बनकट में 500 में 278,गोपाल साह विद्यालय में 800 में 439 ,राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मोतिहारी में 800 में 454,जीवन इंटरनेशनल स्कूल चाटी माई में 500 में 259,एलएनडी काॅलेज मोतिहारी में 900 में 532,एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में 1000 में 577,एमएस कॉलेज में 1000 में 570, मंगल सेमिनरी विद्यालय में 600 में 339,मॉर्डन पब्लिक स्कूल चाटी माई में 400 में 237,मुजिब बालिका प्लस टू विद्यालय में 600 में 325,पीयूपी काॅलेज में 600 में 329,प्रभावती गुप्ता बालिका प्लस टू विद्यालय में 450 में 245,एसएनएस कॉलेज मोतिहारी में 800 में 445 व जिला स्कूल मोतिहारी में 800 में 444 परीक्षार्थी शामिल हुए. यहां बता दें कि भारत बंदी के कारण परीक्षार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है