स्कार्पियो ने बाइक सवार शिक्षक को मारी टक्कर,मौत

स्थानीय एनएच-27 स्थित बाइपास पर शनिवार सुबह अनियंत्रित स्कार्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 9:17 PM

चकिया.स्थानीय एनएच-27 स्थित बाइपास पर शनिवार सुबह अनियंत्रित स्कार्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में एनएचएआई के एंबुलेंस ने चकिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. मुजफ्फरपुर जाने के क्रम में घायल शिक्षक ने दम तोड दिया. शिक्षक की पहचान मेहसी बथना निवासी जमाल अख्तर के रूप में हुई है. घटना में स्कार्पियो पर सवार चार लोगों के भी घायल होने की सूचना मिली है. मृतक उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरदियाबाद उर्दू में बतौर शिक्षक कार्यरत थे. अहले सुबह वो अपनी बाइक से विद्यालय जा रहे थे. इसी दौरान चकिया बाइपास पर दुर्घटना के शिकार हो गए. मृतक अपने पीछे दो पुत्रियां व एक पुत्र छोड़ गए हैं. शिक्षक की दर्दनाक मौत से उनके गांव में कोहराम मच गया. इधर मेहसी. विद्यालय जाने के क्रम में चकिया एन एच 27 पर मोटरसाइकिल स्कार्पियो के टक्कर में मृतक शिक्षक बथना गांव निवासी जमाल अख्तर अंसारी की मौत को ग्रामीण व उसके शिक्षक मित्र सरकार के गलत नीति बताया है. शनिवार के अहले सुबह शिक्षक अपने घर से विद्यालय जाने के लिए निकले ताकि ससमय विभागीय आदेश का पालन करे. मृतक अपने मां बाप का इकलौता संतान थे. घर मे कोई कमाने वाला नही है.वे अपने पीछे मां ,बाप,पत्नी व चार बच्चे छोड़ गये है. उनके मौत पर शिक्षक शाहिद रजा,रेयाज आलम,लतीफुर रहमान, सुशील कुमार मिश्रा,नौशाद अली,शमशाद अली,राकेश मिश्रा, जगमोहन मिश्रा,मो करीम,नवल किशोर प्रसाद सहित अनेक शिक्षक शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version