एसडीओ ने गुआबारी बांध का किया निरीक्षण
लालबकेया तटबंध का शुक्रवार को एसडीओ निशा ग्रेवाल ने अधिकारियों के साथ का निरीक्षण किया.
सिकरहना. लालबकेया तटबंध का शुक्रवार को एसडीओ निशा ग्रेवाल ने अधिकारियों के साथ का निरीक्षण किया. इस दौरान गुआबरी के नजदीक ललबेकिया नदी से निकली कैनाल ड्रॉप गेट के साथ-साथ गुआबारी से बलुआ चौक गुआबारी के बीच अवस्थित लगभग 6 किलोमीटर लंबे गुआबारी बांध का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने जल निस्सरण प्रमंडल के अभियंताओं को नदी के में लगातार हो रही वृद्धि तथा जलस्तर खतरे के निशान को पार करने के मद्देनजर तटबंध की मजबूती एवं सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने तथा निगरानी व सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. किसी तरह की समस्या हो तो प्रशासन से सहयोग लेने की बात कही. मौके पर ढाका बीडीओ इस्माइल अंसारी, सीओ सतीश कुमार सिंह, जल निस्सरण प्रमंडल मोतिहारी के कार्यपालक अभियंता इफ्तेखार इमाम. सहायक अभियंता किरण चौधरी,क नीय अभियंता मिथिलेश कुमार सहित अन्य कई लोग मौजूद थे .इसके बाद एसडीओ ने लालबकेया नदी के फुलवरिया घाट पर निर्माणाधीन पुल एवं संपर्क पथ का निरीक्षण किया तथा संवेदक को शीघ्रता से काम पूरा करने का निर्देश दिया. एसडीओ निशा ने ढाका फुलवरिया रोड में करमावा नहर पर के समीप क्षतिग्रस्त पुलिया का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है