एसडीओ ने किया सिकरहना तटबंध का निरीक्षण,दिए निर्देश

एसडीओ अविनाश कुमार ने बाढ़ पूर्व तैयारी के लिए बूढ़ी गंडक के बाया तटबंध पॉइंट 17 किलोमीटर से 55 किलोमीटर तक सभी संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण कर अभियंता को आवश्यक निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 11:02 PM

पकड़ीदयाल. एसडीओ अविनाश कुमार ने बाढ़ पूर्व तैयारी के लिए बूढ़ी गंडक के बाया तटबंध पॉइंट 17 किलोमीटर से 55 किलोमीटर तक सभी संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण कर अभियंता को आवश्यक निर्देश दिया. एसडीओ ने बताया कि बूढ़ी गंडक बांध के बायां तटबंध के जगतिया से मनपुरवा टोला, डोमा घाट तक का निरिक्षण किया गया. जनसामान्य से बारिश एवं संभावित बाढ़ में होने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी ली गयी. वे अधिकारियो के साथ ग्रामीणों से संवाद कर तठबंधों की स्थिति का भौतिक निरीक्षण किये. सिकरहना बाढ़ प्रमंडल के कार्यपलक अभियंता को क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मती के लिए दिशा निर्देश दिया गया. बता दें कि सिकरहना के गोढिया हराज से फुलवार, बाराहरख, ठिकहा बनकट, जगतिया, पकड़ीदयाल, अहिरौलिया, सुंदरपट्टी, मनपुरवा, मधुबन तक 17 किलोमीटर में बांध का मरम्मती कार्य नहीं होने से बांध क्षतिग्रस्त हो गया है. ग्रामीणों ने कहा कि बरसात पूर्व तटबंध का मरम्मती नहीं कराई गई तो बाढ़ आने पर बांध टूटने की आशंका बनी रहेगी. पूर्व के वर्षो में गोढिया ,ठिकहा तथा पकड़ीदयाल में बांध में रिसाव हुआ था.तत्कालीन एसडीओ शैलेश कुमार के सूझबूझ से बांध टूटने से बचाया जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version