नेताओं के साथ मंच साझा करना एसडीओ पड़ा महंगा, सस्पेंड
राजनेताओं के साथ मंच साझा करना व विभागीय कार्य में लापरवाही को लेकर अरेराज बिजली विभाग के एसडीओ व निम्नवर्गीय लिपिक मनीष कुमार को डीएम ने सस्पेंड कर दिया है.
मोतिहारी. राजनेताओं के साथ मंच साझा करना व विभागीय कार्य में लापरवाही को लेकर अरेराज बिजली विभाग के एसडीओ व निम्नवर्गीय लिपिक मनीष कुमार को डीएम ने सस्पेंड कर दिया है. एक कार्यपालक सहायक को सेवा मुक्त किया गया है. बिजली विभाग के एसडीओ मधुकर बनमली ने 17 मार्च को अरेराज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान राजनेता के साथ मंच साझा किया था. मामले को लेकर अवर सचिव शैलेंद्र कुमार झा ने निलंबन की कार्रवाई की है. इधर डीएम सौरव जोरवाल ने सोमवार को चकिया अनुमंडल कार्यालय में पदस्थापित निम्नवर्गीय लिपिक मनीष कुमार को सस्पेंड कर दिया है. श्री कुमार पर कार्य में शिथिलता बरतने, कार्यों के ससमय निष्पादन में आनाकानी करने, कार्यालय से गायब रहने को लेकर एसडीओ चकिया ने पूर्व में तीन बार स्पष्टीकरण किया था. उनका जवाब संतोषजनक नहीं था. उनकी कार्य शैली में भी कोई सुधार नहीं दिख रहा था. इसको लेकर एसडीओ चकिया की अनुशंसा पर मनीष कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. निलंबन के बाद उन पर विभागीय कार्रवाई भी चलाई जाएगी. इस अवधि में उनका मुख्यालय तेतरिया प्रखंड कार्यालय को बनाया गया है. दूसरी तरफ विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मोतिहारी में संविदा पर नियोजित कार्यपालक सहायक नसीर हुसैन की सेवा समाप्त कर दी गई है. उन पर भी अनुशासनहीनता सहित कई आरोप है. पूर्व में स्पष्टीकरण किया गया था. डीएम ने बताया कि श्री हुसैन का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर कार्यपालक अभियंता की अनुशंसा पर उनको सेवा मुक्त कर दिया गया.