12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जीवाड़ा में चार शिक्षकों के विरुद्ध दूसरी प्राथमिकी

शिक्षक बहाली में निगरानी कार्रवाई को ले फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मचा है.

मोतिहारी/बंजरिया. शिक्षक बहाली में निगरानी कार्रवाई को ले फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मचा है. निगरानी द्वारा बंजरिया थाना में पिछले जुलाई माह में छह फर्जी शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. फिर गुरुवार को चार फर्जी शिक्षकों के खिलाफ निगरानी ने दूसरी प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि क्षमादान के बावजूद चिन्हित फर्जी शिक्षकों के द्वारा त्याग पत्र नहीं दिया गया था. सूत्र बताते हैं कि बंजरिया सहित जिले के अन्य प्रखंडों में 100 के आसपास फर्जी शिक्षक कार्रवाई की जद् में आ सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार जिन चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनमें पटना व मुजफ्फरपुर के रहने वाले शिक्षक भी है, जो बंजरिया में फर्जी ढंग से नौकरी कर रहे हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पटना के पीर बहोर निवासी मोहम्मद सलाउद्दीन की पुत्री इकरा फातिमा द्वारा पत्राचार का पता मोहम्मद आलम सुरूजपुर पिपराकोठी दिया गया था. जिनका पदस्थापन उ.म.वि. आमवा बंजरिया में दिखाया गया है. दूसरा मोहम्मद नगर किशुनबाग बेतिया की मोहम्मद अंसारी की बेटी नइमा प्रविण का पदस्थापन म.वि. जटवा उर्दू बंजरिया में दिखाया गया है. तीसरा साहेबगंज मुजफ्फरपुर निवासी मोहम्मद सिद्धिक की बेटी साबरा खातून का पदस्थापन उ.म.वि. सिसवनिया उर्दू बंजरिया में दिखाया गया है. चौथा मुर्दाचक जीवधारा पिपराकोठी निवासी मोहम्मद खलिद के पुत्र मोहम्मद जयाउद्दीन जो उ.म.वि. आमवा बंजरिया में पदस्थापित है. डीएओ ने बताया कि बंजरिया में चार फर्जी शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी की कार्रवाई की जा रही है. डिटेल्स पत्र मिलने के बाद कुछ कहा जा सकता है. थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि निगरानी के आवेदन पर सभी चारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें