Loading election data...

पांच मई से शुरू होगा बीज वितरण, 15 जून तक वितरण के आदेश

जिले में खरीफ फसल धान के अलावे ज्वार, बाजरा, अरहर व मक्का की खेती होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 10:19 PM

मोतिहारी. जिले में खरीफ फसल धान के अलावे ज्वार, बाजरा, अरहर व मक्का की खेती होगी. इन फसल की खेती के लिए कृषि विभाग किसानों को ज्वार, अरहर व मक्का का अनुदानित बीज मुहैया करायेगा. बीज किसानों को समय पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है. जिले के किसान अनुदानित दर पर खरीफ फसल के बीज प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार खरीफ अभियान 2024 के विभागीय योजनाओं में विभिन्न फसलों के अनुदानित बीज लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अनुदानित और योजना का बीज आवेदन करने वाले किसानों को ही मिलेगा. किसान 10 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. खरीफ फसलों के अनुदानित दर पर बीज प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन को कृषि विभाग ने अपना पोर्टल खोल दिया है. अगामी 5 मई से बीज वितरण का कार्य आरंभ होगा, 15 जून तक किसानों के बीच बीज वितरित होगी. किसान योजना बीज की खरीद बीआरबीएन के संबद्ध डीलर से करेंगे. बीज की अनुदान राशि किसान के खाता में विभाग ट्रांस्फर करेंगा. जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि बीज लेने के लिए पंजीकृत किसान अपनी सुविधानुसार वसुधा केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर, साइबर कैफे या अपने मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिले में अरहर व बजरा की 75 एकड़ में अंतवर्त्ती खेती होगी. विभाग किसानों को अरहर व बाजरा का बीज मुहैया करायेंगा. किसानों को दोनों फसल के बीज शत-प्रतिशत अनुदान पर मुहैया कराया जायेगा. जिले में अरहर व ज्वार की 50 एकड़ में अंतवर्त्ती खेती होगी. विभाग किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर बीज मुहैया करायेंगा. विभाग ने दस वर्ष से कम अवधी के 76 क्विंटल व 10 वर्ष से अधिक अवधी का 10 क्विंटल बीज का आवंटन दिया है. मक्का खेती के लिए किसानों को शत प्रतिशत अनुदान पर बीज मिलेगा. विभाग ने जिले को 11 सौ 24 एकड़ में मक्का प्रत्यक्षण का लक्ष्य दिया है. इसके अलावे एनएफएस कोर्स सीरियल योजना के तहत 472 क्विंटल मक्का बीज का आवंटन मिला है. जिसके तहत मक्का बीज पर प्रति किलो एक सौ का अनुदान देय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version