गाय की सेवा हमारी नैतिक जिम्मेदारी : राधामोहन

कृषि विज्ञान केंद्र स्थित अटल सभागार में बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर गाय एवं गांधी विषय पर पशुपालकों का सम्मेलन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 10:39 PM

पीपराकोठी. स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र स्थित अटल सभागार में बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर गाय एवं गांधी विषय पर पशुपालकों का सम्मेलन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक श्यामबाबू यादव, सुनीलमणि तिवारी केविके प्रमुख डाॅ अरविन्द कुमार सिंह, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया. पूर्व कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि इस दुनिया में गौ माता हमारी ऐसी है जो अपने जीवन में मनुष्यों को लाभ तो देती ही है और मरणोपरांत भी हमें लाभ देती है. गाय के गोबर से कृषि के उत्पादकता में दस गुनी वृद्धि होती है. इस अवसर पर पशुपालकों के बिच बीज का वितरण किया गया. मौके पर प्रकाश अस्थाना, पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, डिन डा आरके झा, मनीष कुमार, वैज्ञानिक अंशु गंगवार, परियोजना निदेशक डा ए कुंडू कामेश्वर चौरसिया, किसान नेता सरोज रंजन पटेल, राजू सिंह पटेल, गौरीशंकर साह, अवधेश प्रसाद, उमेश गिरी, सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version