Motihari News : नाइट ब्लड सर्वे में अब तक मिले सात फाइलेरिया पॉजिटिव

माइक्रो फाइलेरिया की खोज को लेकर जिले के सभी 27 प्रखंड में हुए नाइट ब्लड सर्वे में तुरकौलिया प्रखंड में 600 लोगों के रक्त के नमूने लिए गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 11:22 PM

मोतिहारी. माइक्रो फाइलेरिया की खोज को लेकर जिले के सभी 27 प्रखंड में हुए नाइट ब्लड सर्वे में तुरकौलिया प्रखंड में 600 लोगों के रक्त के नमूने लिए गये थे. इनकी जांच के बाद सात लोग पॉजिटिव पाए गए. स्थानीय पीएचसी तुरकौलिया की डॉ अंकिता कुमारी की देखरेख में इन सभी को 12 दिनों का दवा का कोर्स कराया जा रहा है. वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शरत चंद्र शर्मा ने बताया कि मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से प्रसारित होने वाला यह गंभीर रोग है, जिसका कई वर्ष बीतने के बाद हाथी पांव के रूप में फैलाव होता है. यह कष्टकारक रोग है, बचाव के लिए सर्वजन दवा सेवन करना व मछड़ से बचाव इसका एकमात्र उपाए है.उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर फाइलेरिया के प्रसार दर का पता लगने के बाद लोगों को जागरूक करते हुए आगामी 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version