21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी बटालियन का मनाया गया सातवां स्थापना दिवस

एसएसबी के 71वीं वाहिनी ने शनिवार को अपना सातवां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया.

पीपराकोठी. स्थानीय एसएसबी के 71वीं वाहिनी ने शनिवार को अपना सातवां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत वाहिनी के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार ने वाहिनी के नाम का संदेश पढ़ कर किया तथा सभी बलकर्मियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह वाहिनी 31 दिसम्बर 2017 को पीपराकोठी में स्थापित हुई थी और तब से आज तक सीमा पर तैनात होकर अपनी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करते आ रही है. उन्होंने बताया कि इस दौरान वाहिनी ने सीमा पर हो रहे अवैध तस्करी की गतिविधियों जैसे मानव –तस्करी,नशीले पदार्थों की तस्करी, आदि को रोकने का कार्य किया है. इसके अलावा नकली नोटों की जब्ती करने, कोर एरिया जब्ती और अन्य महत्वपूर्ण जब्ती करने का कार्य बखूबी किया है. इसके अतिरिक्त वाहिनी के द्वारा सीमा के लोगों के लिये सामाजिक चेतना कार्यक्रम और नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती बेरोजगार युवक व युवतियों को रोजगार मुहैया कराने के लिये निःशुल्क तरह-तरह के कौशल विकास प्रशिक्षण कराया जा रहा है. इसके साथ ही सीमावर्ती ग्रामीणों और उनके पशुओं के लिए निःशुल्क दवा का वितरण किया जाता है. स्थापना दिवस के अवसर पर विभित्र तरह के खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे बच्चों की जलेबी रेस प्रतियोगिता, संदीक्षा सदस्यों के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता,मटका फोड़ प्रतियोगिता सांस्कृतिक नृत्य व गायन, बिहू नृत्य, भांगड़ा नृत्य, स्थानीय नृत्य इत्यादि का भी आयोजन किया गया, जिसमें वाहिनी के सभी बलकर्मियों और संदीक्षा परिवारों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान प्रफुल्ल कुमार कमांडेंट, देवरती बनर्जी सिंह संदीक्षा अध्यक्षा, डॉ.राजेश कुमार (कमान्डेंट चिकित्सा) नीरज कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी), दिनेश कुमार ममोत्रा उप कमान्डेट, विश्वजीत तिवारी उप कमान्डेट, उपेंद्र सिंह डांगी उप कमान्डेंट, दीपक कुमार सहायक कमान्डेंट(संचार) डॉ. राहुल राय (चिकित्साधिकारी) एवं वाहिनी के सभी अधीनस्थ अधिकारी,जवान तथा संदीक्षा परिवार के सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें