Loading election data...

बच्चों के बीच फैल रही यौन हिंसा व मानसिक प्रताड़ना खतरनाक

बच्चों के बीच फैल रही यौन हिंसा व मानसिक प्रताड़ना खतरनाक रूप लेती नजर आ रही है

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 10:48 PM
an image

मोतिहारी. बच्चों के बीच फैल रही यौन हिंसा व मानसिक प्रताड़ना खतरनाक रूप लेती नजर आ रही है. सरकार की हितकारी कानूनों के प्रति जागरूकता लाने से ही इस समस्या का समाधान होगा. उक्त बातें नगर निगम के आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने रविवार को इम्मानएल स्कूल व वकालत डॉट कॉम के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नगर भवन के सभागार में आयोजित चाइल्ड अवेयरनेस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. कहा कि बदलते दौरान में छात्र-छात्राओं के ऐसे हिताकारी कानूनों की जानकारी होना बेहद जरूरी है. कार्यक्रम में छात्र और छात्राओं को कानून के तहत अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझाने का प्रयास किया गया और कई अहम जानकारियां दी गयी.अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक श्रवण मोथे ने की,जबकि मौके पर वकालत. कॉम के बिहार प्रभारी ज्ञानेश्वर गौतम, लीना लाल ,स्वराज कुमार,डॉ.प्रणव प्रियदर्शी (वरिष्ठ अधिवक्ता) एवं मिस अनन्या आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार (एमजीसीयूबी) के आदर्श कुमार,पुरुषोत्तम कुमार,सौरव राज, उज्ज्वल कुमार के अलावा इम्मानएल स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version