शबाब रजा बनीं उर्दू लाइब्रेरी की अध्यक्ष

शहर की ऐतिहासिक उर्दू लाइब्रेरी के कार्यकारिणी का चुनाव सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:50 PM
an image

मोतिहारी. शहर की ऐतिहासिक उर्दू लाइब्रेरी के कार्यकारिणी का चुनाव सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ. मतदाताओं ने उत्साह के साथ वोट डाले और प्रत्याशियों की किस्मत को मतपेटिकाओं में बंद किया. सुबह आठ बजे से शुरू हुई वोटिंग प्रक्रिया में 70 प्रतिशत वोट पड़े. वोटिंग के दौरान एसडीओ के आदेश पर सदर की सीओ पूरी तरह से मुस्तैद रहीं और हर हाल में निष्पक्ष चुनाव व मतगणना कराने के लिए आवश्यक निर्देश देती रहीं. मतगणना के बाद मतों की गिनती हुई और परिणाम घोषित किये गये. शबाब रजा अध्यक्ष निर्वाचित हुई,जबकि अधिवक्ता अजीमुद्दीन हाशमी सचिव पद के लिए व खुर्शीद आलम लाइब्रेरियन पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए. इसी तरह से राशिद फरहान उपाध्यक्ष,महफूज खान संयुक्त सचिव,अनवर कमाल सहायक सचिव व सैयद माजिद अनवर ऑर्डिटर निर्वाचित किये गये. सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव कमेटी के संयोजक हसन शाहिद,निर्वाची पदाधिकारी मो. इन्तेजारूल,सदस्य ओजैर अंजूम,रूमान फरीदी आदि ने प्रमाण पत्र दिया. किसे कितने वोट मिले- अध्यक्ष-शबाब रजा-223,तनवीर खान-56 उपाध्यक्ष-राशिद फरहान-206,मो. फैयाज आलम-74 सचिव-अधिवक्ता अजीमुद्दीन हाशमी- निर्विरोध निर्वाचित संयुक्त सचिव- एहतेशामुद्दीन-105, महफूज खान-174 -सहायक सचिव-अनवर कमाल-156,मो. रईस आलम-123 -ऑर्डिटर-मो. सोहैल शाहिल-118,सैयद माजिद अनवर-161 – लाइब्रेरियन- खुर्शीद आलम निर्विरोध निर्वाचित नयी टीम को बधाई चुनाव परिणाम की घोषणा होने के साथ नयी टीम को शहरवासियों ने बधाई दी है. बधाई देने वालों में वरिष्ठ सर्जन डॉ. तबरेज अजीज,वरिष्ठ कॉर्डियोलोजिस्ट डॉ.परवेज,कांग्रेस नेता मुम्ताज अहमद,बाब संस्था के संस्थापक अध्यक्ष साजिद रजा, सैयद साजिद हुसैन,सामाजिक कार्यकर्ता खुर्शीद आलम आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version