17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शंकर सरैया स्वर्ण दुकान में सेंधमारी

तुरकौलिया के शंकर सरैया बाजार में एक ही जगह पर 12 घंटे के अंदर दो बड़ी घटनाओं को चोरों ने अंजाम दिया है. दोनों घटनाएं शनिवार संध्या व देर रात की है.

बंजरिया.तुरकौलिया के शंकर सरैया बाजार में एक ही जगह पर 12 घंटे के अंदर दो बड़ी घटनाओं को चोरों ने अंजाम दिया है. दोनों घटनाएं शनिवार संध्या व देर रात की है. पहली घटना अज्ञात चोरों ने शंकर सरैया स्थित एक स्वर्ण व्यवसायी के बाइक का डिक्की तोड़ उसमें रखे करीब दो लाख रुपये मूल्य के आभूषण उड़ा लिए. पुलिस इस मामले का अभी तहकीकात कर ही रही थी तब तक उसी रात्रि में चोरों ने दूसरी घटना संतोष ज्वेलर्स दुकान का पीछे का दीवाल काटकर घटना को अंजाम दिया हैं. चोरों ने दुकान में रखें नकदी सहित करीब ढाई से तीन लाख रुपये मूल्य का गहने की चोरी की है. मामले में दुकानदार रविन्द्र कुमार ने थाना में आवेदन दिया है. बताया है कि वह शनिवार की रात प्रति दिन की भांति दुकान बंद कर घर चला गया, रविवार सुबह में फोन से सूचना मिली कि उसके दुकान में चोरी हो गई है. सूचना पर आया तो देखा कि पीछे का दीवाल काटकर घटना को अंजाम दिया गया है. दुकान से 10 हजार नकदी और करीब ढाई लाख मूल्य का आभूषण चोरी होने का बात बताया है. बताया कि आभूषण में कुछ ग्राहकों का भी था जो बनाने के लिए दिए थे. पलक झपकते बाइक की डिक्की से उड़ाये दो लाख केआभूषण

बाइक डिक्की से चोरी मामले को लेकर तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कसवा टोला गांव निवासी स्वर्ण व्यवसायी आर्यन राज ने तुरकौलिया थाना में आवेदन दिया है. बताया कि वह शनिवार को शंकर सरैया स्थित स्वर्ण दुकान बंदकर घर जाने के लिए गहना से भरा बैग अपनी बाइक की डिक्की में रख लिया. जिसके बाद वह बच्चों के लिए कलम खरीदने के लिए बाइक सड़क के किनारे खड़ी कर खरीदने लगा. जब वह समान खरीदारी कर डिक्की खोला तो उसमें रखे आभूषण गायब थे. जिसका कीमत करीब 2 लाख रुपये बताया है. जिसके बाद पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा. जिसमें एक अज्ञात युवक आता है और 10 सेकेंड के बाईक का डिक्की खोलकर रखें आभूषण को लेकर फरार हो गए. तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि दोनों मामले में आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें