21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने शेषनरायण

जिला विधिज्ञ संघ कार्यकारिणी कमेटी 2024-26 के एकल पदों की गिनती शनिवार को सम्पन्न हुईं.

मोतिहारी.जिला विधिज्ञ संघ कार्यकारिणी कमेटी 2024-26 के एकल पदों की गिनती शनिवार को सम्पन्न हुईं. महासचिव पद पर पूर्व महासचिव एवं बिहार स्टेट बार काउंसिल के पूर्व सदस्य राजीव कुमार द्विवेदी उर्फ पप्पू दुबे अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान सचिव नरेन्द्र देव को 204 मतो से पराजित किया. श्री द्विवेदी को 633 मत प्राप्त हुए. वहीं निवर्तमान सचिव नरेन्द्र देव को 429 मत लेकर दूसरे स्थान पर र.हे श्री द्विवेदी को तीसरी बार संघ के सदस्यों ने संघ का कमान सौंपा हैं. डा. शम्भू शरण सिंह को 176 मत मिलें तथा कन्हैया कुमार सिंह को 143 मत प्राप्त हुए. अध्यक्ष पद पर शेषनरायण कुंवर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ओमप्रकाश से 32 मतों से जीते. श्री कुंवर को 420 मत प्राप्त हुआ, जबकि ओमप्रकाश को 388 मत मिले. निवर्तमान अध्यक्ष कमाख्या नारायण सिंह 157 प्राप्त कर पांचवें स्थान पर रहे. अजय कुमार 286 मत लेकर तीसरे स्थान पर रहे, जबकि कामेश्वर प्रसाद सिन्हा 246 मत लेकर चौथे स्थान पर रहे. कोषाध्यक्ष पद पर सतेन्द्र कुमार मिश्र अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं निवर्तमान कोषाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव को 169 मतों से पराजित किया. श्री मिश्रा को 631 मत हासिल हुआ तथा दूसरे स्थान पर रहे राकेश कुमार श्रीवास्तव को 462 मत प्राप्त हुआ. तीसरे स्थान पर अनिल कुमार रहे उन्हें 282 मत प्राप्त हुआ. शेष पदों की गिनती समाचार प्रेषण तक जारी थी. इस बावत महासचिव राजीव कुमार द्विवेदी ने बताया कि विधिज्ञ संघ के सदस्यों के मान सम्मान की रक्षा करुंगा संघ के सेवक के रुप में काम करुंगा. अध्यक्ष शेषनरायण कुंवर संघ के सदस्यों के हित में काम करुंगा बार बेंच का सामंजस्य स्थापित करुंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें