सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में सावन के शिवरात्रि पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
हर-हर महादेव से गूंजा शिवालय
प्रतिनिधि,अरेराज
सावन माह के प्रदोष शिवरात्रि तिथि पर शुक्रवार को शिव-पार्वती के दर्शन पूजन व जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शिव भक्त जलाभिषेक के लिए अहले सुबह से ही कतारबद्ध होकर शिव जयकारे के साथ पट खुलने का इंतजार करने लगे. भक्तों की भीड़ को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन व मंदिर महंत की उपस्थिति प्रथम पूजन व मंगला आरती के बाद अहले सुबह 3:30 बजे जलाभिषेक के लिए मुख्य पट खोल दिया गया. पट खुलते ही हर हर महादेव, बोल बम बम के नारे के साथ शिव भक्त जलाभिषेक में जुट गए. अहले सुबह से शाम तक भक्तों का जलाभिषेक के आने का सिलसिला जारी रहा. गंडक नदियों सहित भिन्न भिन्न स्थलों से जलभरी कर भक्त नाचते गाते गेरुवा वस्त्र पहने हाथ में जल लेकर शिवनगरी पहुंचते रहे . श्रद्धालु भगवान शिव व मां पार्वती के दर्शन पूजन कर बेलपत्र, कमल पुष्प, माला-फूल व प्रसाद चढ़ा कर परिक्रमा कर मंगलकामना करने में जुटे रहे. वही मन्नत पूरी होने पर भक्त शिव पार्वती मंदिर पर पगड़ी टंगवाने में जुटे रहे. वही श्रद्धालुओं द्वारा बेलपत्र, दूध, दही, अक्षत ईख रस,अनार रस, सहित अन्य पूजन सामग्रियों के साथ भक्त बाबा पर अर्घा के माध्यम से जल चढ़ाकर मन्नत मांगने में जुटे रहे. सावन मास के प्रदोष तिथि को महादेव मंदिर सहित अकिलेश्वर महादेव न्यू कॉलोनी, पशुपतिनाथ मंदिर मननपुर, लोकनाथपुर सहित कई शिवमंदिरों में जल चढ़ाने के लिए भक्त उमड़ पड़े. मालूम हो कि देर रात्रि से ही श्रद्धालु एक झलक बाबा का दर्शन पाने के लिए लालायित थे. श्रद्धालुओ की सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद रहे .एसडीओ अरुण कुमार,डीएसपी रंजन कुमार,इंस्पेक्टर के के गुप्ता, थानाध्यक्ष विभा कुमारी,सीओ उदय प्रताप सिंह नियंत्रण कक्ष में लगे सीसीटीवी पर कड़ी नजर रखते हुए पदाधिकारियो को निर्देशित करने में जुटे रहे. साथ ही मंदिर महंत सह महामंडलेश्वर रविशंकर गिरी ,नगर अध्यक्ष रनटू पांडेय श्रद्धालुओ की सेवा में दिनभर जुटे रहे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है