Loading election data...

एनीमिया मुक्त भारत अभियान में भारत विकास परिषद की शिवम व सुंदरम शाखा ने किया सहयोग

भारत विकास परिषद शाखा शिवम व सुंदरम मोतिहारी द्वारा महावीर ललिता मध्य विद्यालय में एनीमिया भारत के मिशन को सफल बनाने के लिए अहम भूमिका निभायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 11:04 PM

मोतिहारी. भारत विकास परिषद शाखा शिवम व सुंदरम मोतिहारी द्वारा महावीर ललिता मध्य विद्यालय में एनीमिया भारत के मिशन को सफल बनाने के लिए अहम भूमिका निभायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद व भारत माता को पुष्प चढ़ाकर किया गया. मंच संचालन सुंदरम शाखा की सचिव डॉ मनीषा प्रसाद द्वारा किया गया. वहीं क्षेत्रीय पदाधिकारी पुतुल सिन्हा ने भारत विकास का परिचय बच्चों को कराया एवं एनीमिया के संबंध में बताया. करीब 160 बच्चियों को हीमोग्लोबिन का टेस्ट कर उन्हें आयरन की गोलियां दी गयी. शाखा के प्रांतीय पदाधिकारी धीरा गुप्ता ने कहा कि बाहर के खाने से परहेज करना चाहिए. आयरनयुक्त भोजन का सेवन करें. आशा सिंह ने अंकुरित चना आदि का सेवन करने की सलाह दी. वहीं सुंदरम शाखा के संरक्षक पुण्यदेव यादव ने बच्चों को बताया कि भारत विकास परिषद के पांच संकल्प है, जिसमें स्वास्थ्य भी एक संकल्प है. हमें स्वस्थ रहना होगा, इसके लिए खान-पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. कार्यक्रम को शाखा के अध्यक्ष शिव किशोर सिंह, राजेश गुप्ता, बालेश्वर प्रसाद, धर्मेन्द्र मिश्र, संजीत, सुधा आदि ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version