धनतेरस पर सजने लगीं दुकानें, बाजार में बढ़ी रौनक
धनतेरस को लेकर सर्राफा बाजार, बर्तन बाजार, मिठाई की दुकानें सजने लगी है. शहर के करीब सभी सर्राफ बाजार की दुकानें आकर्षक ढंग से सजायी गयी है.
मोतिहारी. धनतेरस को लेकर सर्राफा बाजार, बर्तन बाजार, मिठाई की दुकानें सजने लगी है. शहर के करीब सभी सर्राफ बाजार की दुकानें आकर्षक ढंग से सजायी गयी है. कमोवेश यही स्थिति बर्तन बाजार एवं मिठाई दुकानों तथा इलेक्ट्रिक दुकानों की है. शहर के मीना बाजार, हेनरी बाजार, सोनारपट्टी बर्तन बाजार की दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. दुकान के गेट फूलों से सजाया गया है. इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान व मिठाइ दुकानों को भी बेहतर व आकर्षक ढंग से सजाया गया है. शहर के सर्राफा बाजार में रामभुअन राम यमुना प्रसाद, रामजी प्रसाद, लक्ष्मी ज्वेलर्स, अलंकार ज्वेलर्स ओरिजनल, राज ज्वेलर्स, तनीष्क, कल्याण, रिलायंस ज्वेलर्स की दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. रामभुअन राम यमुना प्रसाद ज्वेलर्स के प्रोपराइटर अमित कुमार ने बताया कि आभूषण के लिए ग्राहक अग्रिम भुगतान कर रहे है. वैसे ग्राहकों की संख्या अधिक है. बताया कि बाजार में डायमंडल के साथ-साथ सोने के एक से बढ़कर एक डिजाइनों के आभूषण आए हुए है. बताया कि इस बार अच्छी खासी बिक्री की उम्मीद है.बताया कि सबसे ज्यादा डिमांड चांदी के सिक्के का हो रहा है. इधर रामजी प्रसाद ज्वेलर्स के धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि नया चांदी का सिक्का लक्ष्मी-गणेश 1100 तथा पुराना चांदी का सिक्का 1300 रुपये की दर से बिक रहा है. वहीं बर्तन दुकानदार रोहित कुमार ने बताया कि बर्तन की दुकान में एक से बढ़कर एक आकर्षक बर्तन मंगाया गया है. लोग सभी तरह के बर्तनों की मांग कर रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है