Loading election data...

सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर के श्रावणी व अनंत चतुर्दशी मेला को मिलेगा राजकीय मेला का दर्जा

प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में लगने वाले श्रावणी मेला व अनंत चतुर्दशी मेला को राजकीय मेला का दर्जा मिलने का रास्ता साफ हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 10:50 PM
an image

अरेराज. प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में लगने वाले श्रावणी मेला व अनंत चतुर्दशी मेला को राजकीय मेला का दर्जा मिलने का रास्ता साफ हुआ. एसडीओ अरुण कुमार ने मंदिर की पौराणिकता, आध्यात्मिकता व श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए राजकीय मेला की दर्जा को लेकर अनुशंसा पत्र जिला को भेजा है. गोविंदगज विधायक सुनील मणि तिवारी द्वारा श्रावणी मेला व अनंत चतुर्दशी मेला अरेराज को राजकीय मेला का दर्जा प्रदान करने को लेकर पिछले सप्ताह विधानसभा सत्र में उठाये गए तारांकित प्रश्न के बाद प्रशासन करवाई में जुट गई है. विधानसभा में उठाये गए तारांकित सवाल पर सीओ उदय प्रताप सिंह द्वारा मंदिर के राणिक,आध्यात्मिक,सांस्कृतिक, ऐतिहासिक,व व्यवसायिक महत्व को दर्शाते हुए मेले को लेकर प्रतिवेदन तैयार कर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार के भेजा गया था. सीओ के प्रतिवेदन को राज्य मेला प्राधिकार समिति में शामिल करने के लिए अनुशंसा के साथ एसडीओ ने जिला समाहर्ता को भेज. अनंत चतुर्दशी व श्रावणी मेला को सरकारी मेला का दर्जा मिलने पर जलाभिषेक को आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version