साहब, हम निर्दोष हैं, मुझे न्याय दिलाया जाये

सेंट्रल जेल मोतिहारी में पहली बार साेमवार को बंदी दरबार का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 10:23 PM
an image

मोतिहारी.सेंट्रल जेल मोतिहारी में पहली बार साेमवार को बंदी दरबार का आयोजन किया गया. डीएम सौरभ जोरवाल व अपर पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने सेंट्रल जेल में पहुंच कर बंदियों की समस्याएं सुनीं. एक बंदी ने कहा कि सर, हम निर्दोष हैं, झूठे केस में मुझे फंसा दिया गया, मुझे न्याय दिलाया जाये. इसपर डीएम ने कहा कि आपका केस माननीय न्यायालय में विचाराधीन है. आपको न्याय आवश्य मिलेगा. अधिकारियों द्वाय ने बंदियों से पूछा कि आपलोगों को जेल के अंदर कोई समस्या तो नहीं. रहन-सहन, खान-पान से लेकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी ली. बंदियों ने बताया कि उन्हें समय पर नाश्ता व भोजन मिलता है. चिकित्सीय सुविधाएं भी मिलती है. वार्ड में रहन-सहन की व्यवस्था भी लगभग ठीक है. डीएम ने कहा कि हम आपकी समस्या सुनने व उसका निदान करने के लिए आये है. बेधड़क होकर अपनी समस्या बताये. सुझाव भी दें, ताकि अपकी समस्याओं का समाधान किया जा सके. कहा कि ठंड का मौसम है. आपलोग अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. बंदियों की समस्याओं की सुनवाई के बाद डीएम व अपर पुलिस अधीक्षक ने कारा की साफ-सफाई से लेकर बंदियों को दिये जाने वाले भोजन की विधिवत जांच की. जेल के अंदर क्रियाशील मशीनों के उत्पादन कार्य को बढ़ाने के साथ ही बंदियों को क्रमबद्ध तरीके से प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया. वहीं बंदियों द्वारा निर्मित पेंटिंग, सैंड पेंटिंग, फोल्डर, तरह-तरह के बैग सहित अन्य सामग्रियों को अधिकारियों ने देखा. बंदियों की कलाकारी की जमकर तारीफ की. वहीं जेल की साफ-सफाई को देख जेल प्रशासन के कार्याें की प्रसन्नता की. मौके पर जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा संजीव कुमार, भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता नमित कुमार,कारा चिकित्सक डाॅ आलोक कुमार,मनोज कुमार सिंह, संतोष कुमार पाठक सहित सभी कारा कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version