सिसवा पूर्वी पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार

सिसवा पूर्वी पंचायत में पंचायत सरकार भवन एक वर्ष के अंदर बनकर तैयार हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 4:56 PM
an image

बंजरिया. सिसवा पूर्वी पंचायत में पंचायत सरकार भवन एक वर्ष के अंदर बनकर तैयार हो गया है. सिसवा पूर्वी पंचायत के ग्रामीणों को अब एक ही छत के नीचे सरकार की सभी सेवाओं का लाभ पंचायत सरकार भवन निर्माण होने से मिलेगा. पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराने के पीछे सरकार का उद्देश्य था कि यह मिनी सचिवालय की तर्ज पर काम करेगा और यहां एक ही छत के नीचे लोगों को सभी तरह सेवाएं मिल सकेगी. उक्त पंचायत भवन के निर्माण पर करीब एक करोड़ 43 लाख रूपये खर्च आया है. बीते वर्ष 2023 में 2 अक्टूबर को तत्कालीन सूबे के विधि मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ. शमीम अहमद ने शिलान्यास किया, जिसके बाद उक्त भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था. पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार होने के बाद सिसवा पूर्वी पंचायत वासियों में काफी हर्ष व्याप्त हैं. ग्रामीणों ने कहा कि अब एक ही जगह पर हम सबों का कार्य आसानी से हो जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार अक्टूबर माह में उक्त भवन में कार्य प्रारंभ हो जाएगा. मुखिया तान्या प्रवीण ने बताया कि शीघ्र ही उक्त भवन में कार्यों का संचालन शुरू किया जायेगा. अब पंचायतवासियों को अपने कार्यों को कराने के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब एक ही जगह पर सभी कार्य आसानी से करा पाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version