बेंगलुरु में बॉयलर लीक होने से मोतिहारी के युवक की मौत
कर्नाटक के बेंगलुरु में बॉयलर लीक हादसे में घायल पांच लोगों में एक की मौत मंगलवार सुबह बेंगलुरु के कीमा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गयी
कल्याणपुर.कर्नाटक के बेंगलुरु में बॉयलर लीक हादसे में घायल पांच लोगों में एक की मौत मंगलवार सुबह बेंगलुरु के कीमा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गयी. मृतक की पहचान प्रखंड के सिसवा पटना निवासी जसू सिंह उर्फ शंभू सिंह के इकलौते पुत्र 32 वर्षीय उमेश कुमार सिंह के रूप में हुई है. बता दें कि शनिवार की शाम बेंगलुरु मैसूर हाईवे के वृदी के पास स्थित केपीसी गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड के बॉयलर में लीक हुआ, जिसके चपेट में आने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को घटना के बाद विक्टोरिया हॉस्पिटल लाया गया. जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए कीमा हॉस्पिटल रेफर कर दिया. घायलों में एक राजस्थान के एक यूपी के बलिया निवासी है. वहीं एक समस्तीपुर व एक दरभंगा के हैं. वहीं मंगलवार तड़के इलाज के दौरान उमेश की मौत हो गयी. उमेश उक्त कंपनी के बॉयलर क्लास वन में कार्यरत था. मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. उमेश की पत्नी कलावती देवी का रो – रो कर बुरा हाल है. परिवार के इकलौता पुत्र की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उमेश की शादी 2018 में हुई थी. उमेश की एक पुत्री प्रिशा कुमारी छह वर्ष की है. जो अपने पिता की मौत से बेखबर है. अपने रोते बिलखते परिवार को टुकुर-टुकुर निहार रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है