व्यवसायी पर गोलीबारी में एसआईटी का गठन
गायघाट में हार्डवेयर व्यवसायी कामता मिश्रा को गोली मार जख्मी करने वाले अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
नर्सिंग होम पहुंच डीएसपी ने व्यवसायी के परिजनों ली जानकारी मोतिहारी . हरसिद्धि थाना अंतर्गत गायघाट में हार्डवेयर व्यवसायी कामता मिश्रा को गोली मार जख्मी करने वाले अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. कुछ संदिग्धों का नाम समाने आया है, उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि घटना के उद्भेदन को लेकर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंच जांच-पड़ताल की. कुछ साक्ष्य संग्रह कर टीम अपने साथ ले गयी है. तकनीकी शाखा की टीम को सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए लगाया गया है. जख्मी व्यवसायी का शहर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने नर्सिंग होम में पहुंच जख्मी के परिजनों ने कुछ बिंदुओं पर जानकारी ली. छतौनी थाने की पुलिस नर्सिंग होम में कैम्प कर रही है. डॉक्टराें का कहना है कि व्यवसायी अब खतरे से बाहर है. घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद हुआ है. एसपी ने आगे बताया कि व्यवसायी का भतीजा चंचल मिश्रा बदमाश रहा था, उसकी हत्या जहर देकर कर दी गयी थी. घटना के पीछे सम्पत्ति विवाद बताया जा रहा है. बहुत जल्द घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
