मूर्ति चोरी मामले में एसआइटी टीम का गठन
मूर्ति बरामदगी एवं चोरों की गिरफ्तार को लेकर स्थानीय थाना पहुंच मंगलवर को मूर्ति चोरी के सभी छह कांडों का समीक्षा की गयी.
पताही. थाना क्षेत्र के आधा दर्जन मंदिरों से भगवान के मूर्ति चोरी करने वाले चोरों की गिरफ्तारी एवं मूर्ति बरामदगी को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र द्वारा पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है. डीएसपी द्वारा मूर्ति बरामदगी एवं चोरों की गिरफ्तार को लेकर स्थानीय थाना पहुंच मंगलवर को मूर्ति चोरी के सभी छह कांडों का समीक्षा किया गया. इसके साथ ही मंदिर के पुजारी से चोरी की घटना के संबंध में आवश्यक जानकारी ली. डीएसपी ने बताया कि मूर्ति चोरी की घटना में जांच में संदेह वाले व्यक्तियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध तकनीकी अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. जल्द ही भगवान के मूर्ति चोरी की घटना का उदभेदन कर लिया जयेगा. यहां बता दें कि 13 अप्रैल को बोकानेकला मंदिर से मूर्ति चोरी, 9 मई को बख़री मंदिर से मूर्ति चोरी, 10 मई को नोनफरवा मंदिर से मूर्ति चोरी, 20 मई को जिहुली मंदिर से अष्टधातु के मूर्ति, 2 मई को नोनफरवा मंदिर से मूर्ति चोरी व 26 मई को परसौनी मंदिर से मूर्ति चोरी की घटना घटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है