संकट मोचन हनुमान दरबार में सीता नवमी धूम धाम से मनी

विश्व हिन्दू परिषद द्वारा श्री कृष्ण नगर के संकट मोचन हनुमान दरबार में सीता नवमी धूमधाम से मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:32 PM

मोतिहारी. विश्व हिन्दू परिषद द्वारा श्री कृष्ण नगर के संकट मोचन हनुमान दरबार में सीता नवमी धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप के जिलाउपाधयक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह ने किया. वहीं संचालन मंदिर के पुजारी देवनारायण पांडेय ने की. मौके पर महिलाएं शामिल हुई. कार्यक्रम का शुरूआत सामूहिक दूर्गा चालीसा पाठ व हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ भी हुआ. विहिप के बिहार झारखंड के विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने बताया कि माता सीता के चरित्र को आप सभी महिलाओं को अपने जीवन में उतारना चाहिए, ताकि परिवार सुखी और समृद्धि बन सके. उन्होंने बताया कि माता सीता ने जिस प्रकार पति और अपने ससुर के आदेशों का पालन कर 14 वर्षो तक जंगल का कंद मूल खाकर पतिव्रता का पालन किया है. यदि वैसी आज की महिलाएं बन जाए तो संयुक्त परिवार टूटने से बचेगा. मौके पर राजू सिंह, शंकर ठाकुर, विनोद ठाकुर, लालबहादूर बैरिस्टर ठाकुर आदि लोगों के साथ अनेक महिलाएं और बेटियां उपस्थित हुयी. विहिप उपाधयक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह ने सभी से दूर्गा वाहिनी और बजरंग दल में जुड़ने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version