18 लाख से विभाग बनायेगा छह सामुदायिक शौचालय
स्वच्छत भारत मिशन के तहत दलित बस्ती में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए विभाग ने सदर प्रखंड के छह पंचायतों में स्थल का चयन किया है.
मोतिहारी. स्वच्छत भारत मिशन के तहत दलित बस्ती में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए विभाग ने सदर प्रखंड के छह पंचायतों में स्थल का चयन किया है. एक पंचायत में एक शौचालय का निर्माण किया जाएगा. इस पर विभाग का करीब 18 लाख रूपये खर्च होगा. प्रखंड समन्वयक शाशांक श्रीवास्तव ने बताया कि पंचायत बासमनपुर वार्ड 16, कटहां वार्ड एक, सिरसामाल वार्ड 13, बरदाहां वार्ड एक, लखौरा वार्ड 9 व नौरंगिया वार्ड एक में बनाया जाएगा. बीसी ने बताया कि इन पंचायतों के वार्ड में नामित किया गया है, लेकिन जमीन नहीं मिलने पर इनके स्थान में फेरबदल भी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने का उद्देश्य सरकार का एक लक्ष्य है कि लोग शौच के लिए बाहर नहीं जाए. क्योंकि बाहर जाने पर वे गंभीर बीमारी का शिकार हो जाते है. इससे खासकर के महिलाएं प्रभावित होती है. इसलिए विभाग का निर्देश है कि वैसे स्थान पर शौचालय का निर्माण कराया जाए, जहां दलित समुदाय के लाेगों की संख्या अधिक हो जो उसका उपयोग प्रतिदिन कर सके तथा गंदगी से होने वाले संक्रमण से अपने को बचा सके. बीसी ने कहा कि निजी भूमि का चयन नहीं करना है. पंचायत के मुखिया व वार्ड इसके लिए भूमि चयन करेंगे तथा इसका खाता, खेसरा लेकर अंचलाधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर निर्माण कार्य किया जाएगा. एक निर्माण पर तीन लाख रुपये खर्च होंगे. इसमें दो कमरे वाला सामुदायिक शौचालय का निर्माण के साथ उसका रंग रोहन करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है