18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 24 घंटे के अंदर विभिन्न हादसों में छह लोगो की गयी जान, मचा कोहराम

पूर्वी चम्पारण के अलग-अलग जगहों पर पिछले 24 घंटे के अंदर विभिन्न हादसों में छह लोगों की मौत हो गयी.

मोतिहारी . पूर्वी चम्पारण के अलग-अलग जगहों पर पिछले 24 घंटे के अंदर विभिन्न हादसों में छह लोगों की मौत हो गयी. सड़क हादसे में दो लोगों अपनी जान गवां दी, वहीं पानी में डुबने से तीन व मारपीट में जख्मी एक की मौत हो गयी. संबंधित थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार पिपरा थाने के बेदीबन मधुबन चाप टोला के मिठु कुंअर (33) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह शुक्रवार सुबह बाइक से जा रहा था. इस दौरान अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी., जख्मी हालत में उसे चकिया अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक दिनबंधु कुंअर का पुत्र था. वहीं बेंगलुर में दीपावली के दिन सड़क हादसे में घायल पहाड़पुर नीरपुर के रूपेश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजन उसे जख्मी हालत कें बेंगलुर से मोतिहारी लेकर आये थे. शहर के एक निजी नर्सिंग होम में उसका इलाज चल रहा था. परिजनों ने बताया कि रूपेश व उसका चचेरा भाई नवनीत कुमार बेंगलुर में काम करते थे. कंपनी से निकल सड़क पार कर रहे थे. इस दौरान अज्ञात गाड़ी ने दोनों भाई को कुचल दिया. नवनीत की मौत घटना स्थल पर हो गयी,जबकि रूपेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. संग्रामपुर के जलहां में पोखरा में डुबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक संजय साह (26) जलहां गांव के नारायण साह का पुत्र था. घटना गुरूवार की बतायी जा रही है. रामगढवा के गुरहनवा गांव के किशोर की मौत भी पोखरा में डुबने से हो गयी. मृतक अजय कुमार (7) गुरहनवा के प्रदीप राम का पुत्र था. सिंघासनी गांव स्थित पोखरा में गुरूवार को डुब गया था. बंजरिया के अजगरवा गांव के जगत राम (60) की मौत भी पानी से भरे गढ्ढे में डुबने से हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह की है.बताया जाता है कि उसके घर के सभी लोग छठ घाट पर गये थे.जगत सुबह में उठकर शौच करने गया. इस दौरान वह पानी से भरे गढ्ढे में डुब गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. ढाका के रक्सा रहिमपुर वार्ड नम्बर चार में मारपीट में अरविंद गुप्ता (30) की मौत हो गयीृ. उसका शव करकटनुमा से बरामद हुआ. उसके शरीर पर जख्मी के निशान थे. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें