उन्नाव बस हादसा: फेनहारा के एक हीं परिवार के आठ में छह लोगों की मौत
यूपी के आगरा-एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव के निकट बुधवार की सुबह हुए भीषण बस दुर्घटना में फेनहारा पूर्वी वार्ड नंबर 11 के एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी है. घटना में चार लोग जख्मी है.
फेनहारा/मधुबन. यूपी के आगरा-एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव के निकट बुधवार की सुबह हुए भीषण बस दुर्घटना में फेनहारा पूर्वी वार्ड नंबर 11 के एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी है. घटना में चार लोग जख्मी है. मृतकों में सैफुल्लाह के दो पुत्र, दो पतोहू,एक पोता व एक पोती शामिल है. घटना में दो पोते गंभीर रूप से जख्मी है. परिवार के सदस्यों के अनुसार मृतकों में सैफुल्लाह के पुत्र अशफाक 45 वर्ष, इलियास 34 वर्ष व इलियास की पत्नी कमरूनेशा 30 वर्ष है. अशफाक की पत्नी मुनचुन खातून 35 वर्ष,पुत्री गुलनाज खातून 13 वर्ष, पुत्र सोहैल तीन वर्ष शामिल है. अशफाक के पुत्र दिलशाद 17 वर्ष व साहिल 16 वर्ष घायल हैं. वहीं इजोरबारा गांव के दो लोग गंभीर रूप से घायल है. घायलों में मो.शमीम व मो फुल मोहम्मद है. जिनका इलाज उन्नाव के जिला अस्पताल में चल रहा है. सभी लोग मंगलवार को शिवहर से नमस्ते बिहार नामक डबल डेकर बस पर सवार होकर मेरठ व दिल्ली जा रहे थे.जिसमें फेनहरा पूर्वी के मो. सफीउल्लाह के परिवार के आठ सदस्य में छह की मृत्यु हो गयी है. घटना की सूचना पर मो.सफीउल्लाह घटनास्थल के लिये रवाना हो गये है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर के बाहर ग्रामीणों व शुभचिंतकों की भीड़ लगी है. घटना में मौत के शिकार सभी मेरठ में सिलाई का काम करते थे. बकरीद पर्व में एक महीने पहले ही घर आये थे. घटना की सूचना पर मृतक के दरवाजे पर काफी संख्या में लोग मातमपुर्सी के लिये पहुंच रहे है. जिला प्रशासन के निर्देश पर बीडीओ अर्पित आनंद व नवपदस्थापित बीडीओ निशांत कुमार परिजनों से घटना की जानकारी ली . मृतक के आश्रितों को मिलेंगे दो-दो लाख : डीएम मोतिहारी. यूपी के आगरा-एक्सप्रेसवे पर उन्नाव के निकट हुए बस दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को दो – दो लाख रुपये मुआवजा राज्य सरकार की ओर से दिये जायेंगे. पूर्वी चम्पारण के डीएम सौरव जोरवाल ने बताया कि घटना में फेनहाहरा के छह लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों को उनके परिजनों के पास भेजा गया है. नियमानुसार जो सहायता होगी वह परिजनों को दी जायेगी. घटना को उन्होंने दुखद बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है