28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम से कैश चोरी करने आये छह बदमाश गिरफ्तार

एटीएम मशीन से कैश चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के छह बदमाश पकड़े गये.

कोटवा.एटीएम मशीन से कैश चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के छह बदमाश पकड़े गये. कोटवा मच्छरगांवा पंचायत के नवादा चौक पर एसबीआई के एटीएम मशीन ये यह गिरोह कैश चोरी करने आया था. पुलिस को इसकी भनक लग गयी, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से गैस कटर के अलावा कई संदिग्ध सामान बरामद हुआ है. यह गिरोह मोबाइल टावर के नेटवर्क को बाधित करने वाला मशीन जैमर भी साथ लेकर चल रहे थे. उसे भी पुलिस ने जब्त किया है. यह गिरोह बिहार के विभिन्न जिलों में घूम कर पहले एटीएम की रेकी करते हैं, उसके बाद गैस कटर से एटीएम मशीन काट कैश चोरी कर फरार हो जाते हैं. पुलिस ने बताया कि बदमाशों के पास से गैस कटर व जैमर के अलावा लोहे का रॉड, स्प्रे पेंट, मास्क, आधा दर्जन मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद हुआ है. बताया जाता है कि उक्त एटीएम की सुरक्षा के लिए चौकीदार विजय कुमार और रूपलाल को तैनात किया गया था. सोमवार रात दोनों चौकीदार एटीएम की निगरानी में थे. रात करीब 12 बजे के बाद एक कार आकर एटीएम के पास रूकी. उसपर सवार लोगों ने संग्रामपुर जाने का रास्ता दोनों चौकीदार से पूछा. चौकीदार ने उन्हें रास्ता बताया. इसपर कार सवार एक व्यक्ति ने कहा कि नहीं इस रास्ते से नहीं दुसरे रास्ते से चला जाये. कार चालक ने गाड़ी आगे बढाया, फिर थोड़ी ही देर बाद कार वापस लेकर आये. इसपर चौकीदार को शक हुआ. उसने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बिना समय गंवाये दलबल के साथ एटीएम के पास पहुंचे. तबतक कार सवार सभी संदिग्ध निकल चुके थे. लेकिन थोड़ी ही देर बाद उक्त कार सवार सभी संदिग्ध फिर वापस लौटे. पुलिस ने कार सहित सभी को पकड़ लिया. कार की तलाशी ली गयी तो गैस कटर, जैमर सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ. पूछताछ में बदमाशों ने नवादा एसबीआई के एटीएम से कैश चोरी करने की प्लानिंग का खुलासा किया है. साथ ही यह भी बताया है कि इससे पहले जिले में जितने एटीएम से कैश की चोरी हुई है, उसे इन्हीं लोगों के गिरोह ने अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें