घोड़ासहन.लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी को लेकर नेपाल सीमावर्ती घोड़ासहन थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने सोमवार की देर रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह के दो मुख्य सरगना समेत पांच बदमाशों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर बाइक चोरी की घटना का उद्भेदन किया है. साथ ही चोरों के निशानदेही पर चोरी की पांच बाइक को भी जब्त कर लिया गया. इसके साथ ही पांच मास्टर चाभी भी बरामद हुआ. थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया की गुप्त सूचना मिली कि बाइक चोर द्वारा बाइक चोरी कर नेपाल में बेचने की फिराक में है. इसको लेकर पुलिस ने थाना क्षेत्र के पुरनहिया गांव में छापेमारी कर बाइक चोर सरगना बाबूराम को दबोच लिया गया तथा उसके गैरेज से दो चोरी की बाइक को बरामद किया गया. पुलिसिया पूछताछ में बाबूराम के निशानदेही पर संबंधित गांव निवासी मुन्ना कुमार समेत दो नाबालिग चोर को गिरफ्तार कर लिया गया. निशानदेही पर पुलिस ने जीताना थाना क्षेत्र के बिजबनी गांव निवासी व सरगाना राजू साह को एक देशी कट्टा एवं दोकारतूस, एक बाइक को भी बरामद किया गया.वह चोरी मामले में पहले भ्ज्ञी जेल जा चुका है. वहीं उसके पास से 43 हजार नगद भी बरामद किया गया है, जो उसने नेपाल से शराब खरीदने के लिए रखा था. वही जगीरहा गांव स्थित एक घर से भी दो चोरी की बाइक को भी बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ाए सभी बाइक चोर बाइक चोरी की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते लगभग आधा दर्जन चोरों के नामों का खुलासा किया है. वहीं चोरों ने चोरी की सभी बाइक को नेपाल में ले जाकर बेचे जाने की बात बतायी है. उन्होंने ने बताया कि सीमापार नेपाल में भी इस कार्य से जुड़े कारोबारियों को भी चिंहित किया गया है. सूत्रों के अनुसार चोरी की गाड़ियों से शराब के अवैध धंधे व अन्य कार्य किये जाते हैं. टीम में घोड़ासहन थनाध्यक्ष के आलावे झरौखर थनाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, पुअनि मधुकर कुमार समेत शस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है