मोतिहारी. बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास योजना में रेलवे सिग्नल विभाग का केबल बाधा बन रहा है. स्टेशन के निर्माण में चल रहे पाइलिंग का कार्य प्रभावित हो गयी है. जिसके कारण स्टेशन के पश्चिम तरफ एमएस कॉलेज रेल फाटक पर बनने वाला लाइट आरओबी निर्माण कार्य में विलंब हो रहा है. बताया जाता है कि सिग्नल विभाग का केबल पहले से अंदर ग्राउंड डाला हुआ है. जो निर्माण के दौरान कटने से क्षतिग्रस्त होने की संभावना है. ऐसे में सिग्नल केबल क्षतिग्रस्त होने पर ट्रेन परिचालन पर भी असर पड़ेगा. इसको लेकर निर्माण कार्य एजेंसी के द्वारा रेलवे सिग्नल विभाग को पत्र दिया गया है. जिसके आलोक में सिग्नल विभाग ने समस्तीपुर मंडल रेल प्रशासन को पत्र लिख, केबल शिफ्ट करने की सूचना दी है. ऐसे में सिग्नल केबल के हटने की प्रतिक्षा में निर्माण कार्य की गति धीमी पड़ गयी है. बताते चलें कि एमएस कॉलेज गेट पर लाइट आरओबी 1880 स्क्वायर मीटर एरिया में बनना है. जिसपर दो पहिया व तीन पहिया वाहन चल सकेंगे. इसके अलावे पैदल यात्रियों को रेल फाटक पार करने में सहूलियत होगी. स्टेशन से सटे रेल फाटक पर यह दूसरा आरओबी होगा. लगेगा लिफ्ट व दो एक्सेलेटर स्टेशन पुनर्विकास कार्य योजना में दो लिफ्ट व दो एक्सेलेटर मशीन लगाने की प्लानिंग है. इसके लिए 609 स्क्वायर मीटर एरिया में निर्माण का प्लान किया गया है. स्टेशन के बहुमंजिला भवन व एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आवागमन में लिफ्ट व एक्सेलेटर मशीन से यात्रियों को सहूलियत होगी. स्टेशन के भवन निर्माण के साथ ही दोनों मशीन लगाने का कार्य भी शुरू होगा. चांदमारी गुमटी पर आरओबी निर्माण कार्य में तेजी शहर के चांदमारी रेल फाटक पर आरओबी निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है. आरओबी का निर्माण एनएचआई के द्वारा किया जा रहा है. कार्य एजेंसी के द्वारा आरओबी निर्माण में पटेल चौक के पास पाइलिंग का काम किया जा रहा है. बताया जाता है कि वर्ष 2025 तक आरओबी बनकर तैयार हो जायेगा. इस आरओबी के निर्माण से रेल फाटक बंद रहने के दौरान लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है