पुलिस के वेबसाइट एप को सउदी, यूएई व नेपाल के नागरिकों के 49 लोगों ने किया इंस्टॉल
जिले में स्मार्ट पुलिसिंग शुरू हो गयी है. सोमवार को पुलिस की बेवसाइट लांच होने के बाद थानों पर लोगों की आवाजाही भी कम दिख रही है.
मोतिहारी.जिले में स्मार्ट पुलिसिंग शुरू हो गयी है. सोमवार को पुलिस की बेवसाइट लांच होने के बाद थानों पर लोगों की आवाजाही भी कम दिख रही है. लोग अब पुलिस को अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन ऑनलाइन दे रहे हैं. पहले दिन यानी मंगलवार को 12 हजार से अधिक लोगों ने पुलिस की वेबसाइट पर विजिट किया. उसने में कुछ लोगों ने ऑनलाइन केस से संबंधित अनुसंधान की जानकारी ली. कुछ ने ई-सनहा दर्ज कराया. कुछ ने फीडबैक लिया. पुलिस की वेबसाइट का लोग खूब फायदा उठा रहे हैं. उन्हें थाने पर जाने, अपनी समस्या सुनाने के बाद पुलिस के बेतुके सवालों का जवाब देने सहित कई समस्याओं से अब मुक्ति मिल गयी. घर बैठे ही पुलिस की वेबसाइट पर अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन ऑनलाइन दे रहे हैं. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दो दिनों में छह हजार 313 लोगों ने एप इंस्टॉल किया है. इनमें नेपाल से 28, सउदी अरब के 14 व यूएई के सात लोग शामिल हैं. इन्होंने मोतिहारी पुलिस के मोबाइल एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है. उन्होंने बताया कि अबतक 12 हजार 687 लोगों ने वेबसाइट का विजिट किया है. 82 लोगों ने ऑनलाइन केस के अनुसंधान की जानकारी के लिए आवेदन दिया है. 27 लोगों ने ई-सनहा व 28 लोगों ने विभिन्न समस्याओं के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया है. बताया कि इसके अलावा 25 लोगों ने फीडबैक लिया है. स्मार्ट पुलिस की विदेशों में भी सराहना हो रही है. विदेशों में रहने वाले जिले के लोग भी अब अपनी समस्या से पुलिस को अवगत करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन जितने भी आवेदन आ रहे हैं, उसकी प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जायेगी. यह भी देखा जायेगा कि आवेदन पर उचित कार्रवाई हो रही है या नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है